Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नीतीश कुमार के कैबिनेट विस्तार की 10 बड़ी बातें, मंत्रिमंडल में एकमात्र मुस्लिम मंत्री

नीतीश कुमार के कैबिनेट विस्तार की 10 बड़ी बातें, मंत्रिमंडल में एकमात्र मुस्लिम मंत्री

नीतीश मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले 26 मंत्रियों का शपथ ग्रहण हो चुका है. राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने मंत्रियों को पद और गोपनियता की शपथ दिलाई. कुछ देर बाद ही कैबिनेट की बैठक होनी है जिसमें मंत्रियों के नाम का नाम पर औपचारिक मुहर लगेगी कि कौन से मंत्री कौन सा विभाग मिलेगा

Advertisement
  • July 29, 2017 3:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
पटना: नीतीश मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले 26 मंत्रियों का शपथ ग्रहण हो चुका है. राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने मंत्रियों को पद और गोपनियता की शपथ दिलाई. कुछ देर बाद ही कैबिनेट की बैठक होनी है जिसमें मंत्रियों के नाम का नाम पर औपचारिक मुहर लगेगी कि कौन से मंत्री कौन सा विभाग मिलेगा. सभी मंत्री शपथ ग्रहण करने बाद कैबिनेट की मीटिंग के लिए निकल चुके हैं. 
 
 
कैबिनेट विस्तार की 10 बड़ी बातें –
  1. बिहार में आज 26 मंत्रियों ने पद और गोपनियता की शपथ ली
  2. जेडीयू के कोटे से 14 जबकि बीजेपी के कोटे से 11 मंत्रियों ने शपथ ली
  3. एलजेपी कोटे से रामविलास पासवान के भाई पशुपति कुमार पारस मंत्री बने
  4. बीजेपी के मंगल पांडे शपथ लेने नहीं पहुंच सके, अब से थोड़ी देर में लेंगे शपथ
  5. सबसे पहले जेडीयू के विजेंद्र यादव ने शपथ ली
  6. सबसे आखिर में पशुपति कुमार पारस ने शपथ ली
  7. मंत्रिमंडल के विस्तार में जातीय और क्षेत्रीय समीकरणों का ध्यान रखा गया
  8. सवर्णों के साथ ही पिछड़ों, दलितों, अतिपिछड़ों को जगह दी गई है
  9. मंत्रिमंडल में एकमात्र महिला मंत्री मंजू वर्मा हैं
  10. मंत्रिमंडल में एक मात्र मुस्लिम मंत्री हैं खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद 
बता दें कि बीजेपी कोटे से मंगल पांडेय शपथ नहीं ले सके, वो अब से थोड़ी देर बाद शपथ लेंगे. मंगल पांडेय हिमाचल में थे. बताया जा रहा है कि मंगल पांडे को आज ही सूचना मिली थी कि उनका नाम मंत्री बनने के लिए तय हुआ है. इस वक्त मंगल पांडेय हिमाचल बीजेपी के प्रभारी हैं. मंगल पांडे को स्वास्थ्य विभाग मिलेगा. वह शिमला से लौट आए हैं. नित्यानंद राय से पहले मंगल पांडेय ही बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष थे.
 
 
बता दें कि महागठबंधन से नाता तोड़कर 26 जुलाई को शाम करीब पौने सात बजे नीतीश ने इस्तीफा दिया था और रात में बीजेपी से गठबंधन कर नीतीश ने 27 जुलाई सुबह 10 बजे फिर सीएम की शपथ ले ली थी. नीतीश कुमार ने छठी बार गुरुवार सुबह 10 बजे बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. नीतीश के साथ-साथ, बीजेपी से सुशील कुमार मोदी ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. 

Tags

Advertisement