Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • इंडिया न्यूज से बोले लालू यादव, 6 महीने से नीतीश कुमार पर नजर थी हमारी

इंडिया न्यूज से बोले लालू यादव, 6 महीने से नीतीश कुमार पर नजर थी हमारी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर RJD सुप्रीमो लालू यादव ने बड़ा हमला बोला है. लालू ने कहा है कि तेजस्वी की चुनौती से नीतीश डर गए थे इसलिए वो बीजेपी के साथ चले गए. इंडिया न्यूज से खास बातचीत में लालू यादव ने नीतीश को कायर तक कह दिया. लालू ने कहा कि बीजेपी-RSS से डरकर नीतीश ने पाला बदला.

Advertisement
  • July 29, 2017 1:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर RJD सुप्रीमो लालू यादव ने बड़ा हमला बोला है. लालू ने कहा है कि तेजस्वी की चुनौती से नीतीश डर गए थे इसलिए वो बीजेपी के साथ चले गए. इंडिया न्यूज से खास बातचीत में लालू यादव ने नीतीश को कायर तक कह दिया. लालू ने कहा कि बीजेपी-RSS से डरकर नीतीश ने पाला बदला.
 
इंडिया न्यूज़ के एडिटर इन चीफ दीपक चौरसिया से बातचीत में लालू ने कहा कि नीतीश मर्डर केस में फंसे हैं और मामला कोर्ट में पेंडिंग है. इसी डर से उन्होंने बीजेपी के साथ सरकार बनाई है. लालू ने कहा कि नीतीश के साथ छोड़ने से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ने वाला. उनका तो जीवन ही संघर्षों में बीता है.
 
 
लालू ने कहा कि 27 अगस्त को होने वाली रैली से पहले नीतीश ने पोस्टर में अपनी तस्वीर लगाने से मना कर दिया था. उसी वक्त नीतीश की प्लानिंग समझ में आ गई थी. लालू ने कहा कि भ्रष्टाचार तो केवल एक बहाना था इनको तो बीजेपी में जाना था. नीतीश कुमार, पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह मिलकर इसकी व्यूह रचना रचे थे. 
 
लालू ने कहा कि संघीय एजेंसियों से इन लोगों ने फर्जी केस हमारे परिवार पर करवाया ताकि चुनौती के रुप में बढ़ रहे तेजस्वी को ये लोग पीछे हटा दें. 6 महीने से मैं खुद इन लोगों की एक्टिविटी को देख रहा था. नीतीश ने रामनाथ कोविंद, सर्जिकल स्ट्राइक, नोटबंदी मोदी की हर काम का इन्होंने सपोर्ट किया है. नीतीश ने हमे धोखा दिया है.
 
 
लालू ने कहा कि जेडीयू और बीजेपी का पहले से ही मैच फिक्स था, इस्तीफा देने से पहले दिल्ली में संसदिय बोर्ड की बैठक थी, जेडीयू की भी उसी समय बैठक थी. नीतीश ने इस्तीफा देने से पहले मुझे फोन कहकर बोला कि हमारी आपसे अंतिम प्रणाम कर रहा हूं, आपने सरकार चलाने में बहुत मदद की. अब मैं और ऐसी सरकार चलाना नहीं चाहता, मैं इस्तीफा देने जा रहा हूं. हमने उनको रोका ऐसा न करें, ये धोखा होगा लेकिन वो नहीं सुना और इस्तीफा दे दिया.

Tags

Advertisement