नई दिल्ली : एक महीने पूर्व दिल्ली विकास प्राधिकरण ने हाउसिंग स्कीम 2017 को लॉन्च किया था लेकिन गौर करने वाली बात यहां ये है कि एक माह में सिर्फ अब तक 12,072 फ्लैट्स के लिए 5 हजार रजिस्ट्रेशन ही कराए गए हैं.
डीडीए हाउसिंग स्कीम 2017 के लिए अब तक केवल 55000 फॉर्म की ही बिक्री हुए है. कम आते आवेदन पर डीडीए का कहना है कि इसकी वजह बैंक के रजिस्ट्रेशन मनी के लिए आगे नहीं आना है. हाल ही में डीडीए के अधिकारियों ने इस बात पर मीडिया को जानकारी दी है. डीडीए के अधिकारियों ने बताया कि लॉस्ट डेट पर ही हम स्कीम की समीक्षा कर इस बात का निर्णय लेंगे कि हमें रजिस्ट्रेशन की तारीफ को आगे बढ़ाना चाहिए या नहीं.
उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन फीस से 25 फीसदी राशि जब्त करने की जो शर्त है वह इसलिए रखी गई ताकि इस स्कीम में जरूरतमंद लोग ही अप्लाई करें. बता दें कि डीडीए के पास जो 5000 रजिस्ट्रेशन आए हैं उनमें ज्यादातर एमआईजी और एचआईजी के लिए हुए हैं, एलआईजी के लिए काफी कम रजिस्ट्रेशन डीडीए को प्राप्त हुए हैं.
DDA की जमीन पर बने स्कूल अपनी मर्जी से फीस बढ़ाते हैं तो भरना पड़ सकता है जुर्माना
उन्होंने आगे बताया कि बैंकों से बातचीत हो गई है, इस स्कीम के लिए सेंट्रल बैंक रजिस्ट्रेशन राशि को फाइनैंस करने के लिए तैयार है लेकिन बैंक की एक शर्त ये है कि जिन भी खाताधारकों का अकाउंट बैक के साथ है वह उन्हीं कस्टमर को फाइनैंस करेगा. डीडीए ने साथ ही इस बात की भी उम्मीद जताई है कि सोमवार से कुछ बैंक भी आगे आएंगे.