पटना : बिहार में शुक्रवार को शक्ति परीक्षण जीतने के बाद आज नीतीश कुमार के मंत्रीमंड़ल का विस्तार हो सकता है. सूत्रों के अनुसार नीतीश ने नए मंत्रीमंडल में कुछ नए चेहरों को मौका दिया जा सकता है, साथ ही कुछ पुराने नेताओं को भी मंत्री बनाया जा सकता है.
सूत्रों के हवाले से ये खबर सामने आ रही है कि सीएम नीतीश और डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कैबिनेट के चेहरे तय किये हैं. सरकार ने कैबिनेट विस्तार के लिए पूरी तैयारी कर ली है. आज शाम कैबिनेट विस्तार हो सकता है.
सूत्रों के अनुसार जो नाम मंत्री बनाने के लिए सामने आ रहे हैं उनमें लल्लन सिंह, जय कुमार सिंह, श्रवण कुमार सिंह, विजेंदर यादव, के सी सिंह को JDU कोटे से मंत्री बनाया जा सकता है, जबकि बीजेपी की ओर से नंद किशोर यादव, ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू, प्रेम कुमार और मंगल पांडे को मंत्री पद मिल सकता है. साथ ही अरुण सिन्हा और राम पासवान के नाम पर भी चर्चा है. इसके अलावा पी के शाही, डॉक्टर रणवीर, फिरोज अहमद और नरेंद्र नारायण यादव को भी मौका दिया सकता है.
बताया जा रहा है कि नीतीश और सुशील मोदी ने मंत्रियों की लिस्ट बनाकर बीजेपी आला कमान की मंजूरी के लिए भेजी है, अभी आलाकमान से हरी झंड़ी मिलने का इंतजार है.
इससे पहले शुक्रवार को बीजेपी-जेडीयू ने बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट जीत लिया. नीतीश कुमार को 131 विधायकों के वोट मिले हैं जबकि बहुमत के लिए 122 वोटों की जरूरत होती है. वहीं विश्वासमत के विरोध में 108 वोट मिले हैं.
सुशील कुमार मोदी ने 132 विधायकों के समर्थन का दावा किया था. बिहार की 243 विधानसभा सीटों में आरजेडी के 80, जेडीयू के 71, बीजेपी गठबंधन के 58, कांग्रेस के 27, वामदलों के 3 और निर्दलीय 4 विधायक हैं.