Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अनुच्छेद 35 (ए) से छेड़छाड़ हुई तो कश्मीर में तिरंगा थामने वाला कोई नहीं मिलेगा : महबूबा मुफ्ती

अनुच्छेद 35 (ए) से छेड़छाड़ हुई तो कश्मीर में तिरंगा थामने वाला कोई नहीं मिलेगा : महबूबा मुफ्ती

जम्मू कश्मीर के बिगड़े हालात और हिंसा की घटनाओं के बीच सीएम महबूबा मुफ्ती ने चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि अगर यहां के लोगों के विशेषाधिकार से वंचित किया गया तो जम्मू कश्मीर में तिरंगा पकड़ने वाला कोई नहीं मिलेगा.

Advertisement
  • July 29, 2017 4:14 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के बिगड़े हालात और हिंसा की घटनाओं के बीच सीएम महबूबा मुफ्ती ने चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि अगर यहां के लोगों के विशेषाधिकार से वंचित किया गया तो जम्मू कश्मीर में तिरंगा पकड़ने वाला कोई नहीं मिलेगा. सीएम मुफ्ती ने कहा कि, ‘हम संविधान के तहत कश्मीर मुद्दा को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन कुछ लोग शांति को भंग करने में लगे हैं’  सीएम आर्टिकल 35A को खत्म करने के लिए हो रही कोशिशों को लेकर बोल रही थीं. 
 
सीएम महबूबा मुफ्ती एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘मेरी पार्टी और अन्य पार्टियां जम्मू कश्मीर में तमाम समस्या के बावजूद हाथों में तिरंगा रखते हैं, मुझे यह कहने में तनिक भी संदेह नहीं है अगर (अनुच्छेद 35 ए) में कोई भी बदलाव किया गया तो कोई भी तिरंगा थामने वाला हाथ नहीं होगा’.
 
 
उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 35 ए को चुनौती देकर अलगाववादियों को टारगेट नहीं कर सकते है. मुफ्ती ने इशारों-इशारों में केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आप उन लोगों की ताकत को कमजोर कर रहे हैं जो जिनका भारत के संविधान में विश्वास में है, जिनका भरोसा देश के साथ है. वो लोग चुनाव में हिस्सा लेते है और जम्मू कश्मीर में सम्मान की जिंदगी जीना चाहते है.  
 
बता दें कि 2014 में एनजीओ (We The Citizens) ने आर्टिकल 35A को कानूनी तौर पर खत्म करने की मांग की है. सुप्रीम कोर्ट में दायर पिटीशन पर फिलहाल सुनवाई पेंडिंग है. अब कोर्ट ने इसे सुनवाई के लिए तीन जजों की बेंच के पास भेजा है. पिटीशन में कहा गया है कि आर्टिकल को संसद में नहीं रखा गया, बल्कि इसे सीधे राष्ट्रपति के ऑर्डर से लागू कर दिया गया.
 
बता दें कि 2014 में एक एनजीओ ने रिट याचिका दायर करके अनुच्छेद 35 ए को निरस्त करने की मांग की थी। अब कोर्ट ने इसे सुनवाई के लिए तीन जजों की बेंच के पास भेजा है

Tags

Advertisement