पाकिस्तान से नवाज ने ‘शराफत’ नहीं की, बेटी मरियम भी कभी नहीं लड़ पाएंगी चुनाव

नई दिल्ली: नवाज शरीफ अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नहीं रहे. पनामागेट मामले में सुप्रीम कोर्ट से दोषी ठहराए जाने के बाद नवाज़ ने पीएम पद से इस्तीफा दे दिया. उन्हें बेनामी संपत्ति रखने और भष्टाचार के मामलों में दोषी पाया गया है. इसके साथ ही शरीफ का सियासी भविष्य भी करीब करीब खत्म हो गया है क्योंकि अदालत ने उन्हें हमेशा के लिए प्रधानमंत्री पद के अयोग्य घोषित कर दिया है.
फिलहाल नवाज शरीफ के भाई और पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री शाहबाज को 45 दिनों के लिए पाकिस्तान का कार्यवाहक प्रधानमंत्री चुन लिया गया है लेकिन बड़ा सवाल ये है कि शरीफ के बाद पाकिस्तान का क्या होगा और पाकिस्तान के सियासी संकट का भारत पर क्या असर हो सकता है.
करीब चार साल तक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की कुर्सी संभालने के बाद अब नवाज शरीफ की राजनीतिक विदाई हो गई है. शुक्रवार को पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने भ्रष्टाचार के मामले में दोषी ठहराते हुए नवाज शरीफ को प्रधानमंत्री पद के लिए अयोग्य करार दे दिया. इतना ही नहीं अदालत ने शरीफ और उनके परिवार के खिलाफ मामले दर्ज करने के भी आदेश दिए हैं.
तीन बार पाकिस्तान के पीएम रहे नवाज शरीफ और उनके परिवार पर करप्शन और मनी लांड्रिंग जैसे आरोप हैं. पिछले साल पनामा पेपर लीक मामले में लंदन में शरीफ की बेनामी संपत्ति का खुलासा हुआ था. मामले की जांच के लिए एक संयुक्त जांच दल का गठन किया गया था जिसने अपनी रिपोर्ट में नवाज और उनके परिवार पर धोखाधड़ी, फर्जी कागजात बनाने और आय से ज्यादा संपत्ति रखने जैसे कई संगीन आरोप लगाए थे.
हालांकि नवाज शरीफ ने जेआईटी की रिपोर्ट को खारिज करते हुए अदालत में अपनी बेगुनाही का दावा किया था पर सुप्रीम कोर्ट उनके जवाब से संतुष्ट नहीं हुआ. पांच जजों की खंडपीठ ने कहा- नवाज शरीफ अब पाकिस्तानी संसद के ईमानदार और समर्पित सदस्य होने के योग्य नहीं हैं. उन्हें प्रधानमंत्री का पद छोड़ना होगा.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के फौरन बाद नवाज शरीफ ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. अब वो आजीवन न तो चुनाव में खड़े हो सकते हैं और ना ही किसी सार्वजनिक पद पर बैठ सकते हैं. नवाज की विदाई के बाद उनकी पार्टी और सरकार दोनों जगह नेतृत्व का संकट खड़ा हो गया है. बड़ा सवाल ये है कि पाकिस्तान का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा. दावेदारों में नवाज के भाई शाहबाज का नाम सबसे आगे चल रहा है पर अभी तक इस बारे में कोई फैसला नहीं हो पाया है.
(वीडियो में देखें पूरा शो)
admin

Recent Posts

वो घर नहीं यादें थीं…, लॉस एंजिल्स आग में जलकर खा हुआ पेरिस हिल्टन का घर तो रो पड़ी अभिनेत्री

कैलिफोर्निया के इतिहास की यह दूसरी सबसे विनाशकारी आग बताया जा रहा। 2900 एकड़ के…

51 minutes ago

मां के जाने के बाद कितने अकेले हो गए पीएम मोदी, अब किसी को नहीं करते फोन!

पीएम मोदी ने पॉडकास्ट में कहा कि जब वो बहुत खुश होते थे तो अपनी…

56 minutes ago

जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म लवयापा का टीजर रिलीज, डार्क सीक्रेट्स होगा खुलासा

'लवयापा ' का मजेदार ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है, जो जेन-जेड के लिए आधुनिक…

1 hour ago

इस देश की शह पर पाकिस्तान को तबाह कर रहा टीटीपी, iTV सर्वे में लोग बोले- पूरी तरह नाकाम हुए शहबाज!

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीटीपी के लड़ाकों ने पाकिस्तान सेना के 18 लड़ाकों को किडनैप…

1 hour ago

अगर गठबंधन टूटा तो फिर कभी नहीं होगा! उद्धव की शिवसेना ने कांग्रेस को धमकाया

संजय राउत ने कहा कि कांग्रेस के ऐसा कहने के बाद हम अपने-अपने रास्ते चुन…

1 hour ago

रवि अश्विन ने बताया ऋषभ पंत के शतक बनाने का मजेदार तरीका, पढ़े पूरी खबर

Ravi Ashwin: रवि अश्विन का मानना है कि ऋषभ पंत हर मैच में शतक बना…

1 hour ago