नई दिल्ली: नवाज शरीफ अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नहीं रहे. पनामागेट मामले में सुप्रीम कोर्ट से दोषी ठहराए जाने के बाद नवाज़ ने पीएम पद से इस्तीफा दे दिया. उन्हें बेनामी संपत्ति रखने और भष्टाचार के मामलों में दोषी पाया गया है. इसके साथ ही शरीफ का सियासी भविष्य भी करीब करीब खत्म हो गया है क्योंकि अदालत ने उन्हें हमेशा के लिए प्रधानमंत्री पद के अयोग्य घोषित कर दिया है.
फिलहाल नवाज शरीफ के भाई और पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री शाहबाज को 45 दिनों के लिए पाकिस्तान का कार्यवाहक प्रधानमंत्री चुन लिया गया है लेकिन बड़ा सवाल ये है कि शरीफ के बाद पाकिस्तान का क्या होगा और पाकिस्तान के सियासी संकट का भारत पर क्या असर हो सकता है.
करीब चार साल तक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की कुर्सी संभालने के बाद अब नवाज शरीफ की राजनीतिक विदाई हो गई है. शुक्रवार को पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने भ्रष्टाचार के मामले में दोषी ठहराते हुए नवाज शरीफ को प्रधानमंत्री पद के लिए अयोग्य करार दे दिया. इतना ही नहीं अदालत ने शरीफ और उनके परिवार के खिलाफ मामले दर्ज करने के भी आदेश दिए हैं.
तीन बार पाकिस्तान के पीएम रहे नवाज शरीफ और उनके परिवार पर करप्शन और मनी लांड्रिंग जैसे आरोप हैं. पिछले साल पनामा पेपर लीक मामले में लंदन में शरीफ की बेनामी संपत्ति का खुलासा हुआ था. मामले की जांच के लिए एक संयुक्त जांच दल का गठन किया गया था जिसने अपनी रिपोर्ट में नवाज और उनके परिवार पर धोखाधड़ी, फर्जी कागजात बनाने और आय से ज्यादा संपत्ति रखने जैसे कई संगीन आरोप लगाए थे.
हालांकि नवाज शरीफ ने जेआईटी की रिपोर्ट को खारिज करते हुए अदालत में अपनी बेगुनाही का दावा किया था पर सुप्रीम कोर्ट उनके जवाब से संतुष्ट नहीं हुआ. पांच जजों की खंडपीठ ने कहा- नवाज शरीफ अब पाकिस्तानी संसद के ईमानदार और समर्पित सदस्य होने के योग्य नहीं हैं. उन्हें प्रधानमंत्री का पद छोड़ना होगा.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के फौरन बाद नवाज शरीफ ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. अब वो आजीवन न तो चुनाव में खड़े हो सकते हैं और ना ही किसी सार्वजनिक पद पर बैठ सकते हैं. नवाज की विदाई के बाद उनकी पार्टी और सरकार दोनों जगह नेतृत्व का संकट खड़ा हो गया है. बड़ा सवाल ये है कि पाकिस्तान का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा. दावेदारों में नवाज के भाई शाहबाज का नाम सबसे आगे चल रहा है पर अभी तक इस बारे में कोई फैसला नहीं हो पाया है.
(वीडियो में देखें पूरा शो)