Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मनी लॉन्ड्रिंग केस: ED ने मीसा भारती और पति शैलेश कुमार को संबंधित दस्तावेज जमा करने का दिया निर्देश

मनी लॉन्ड्रिंग केस: ED ने मीसा भारती और पति शैलेश कुमार को संबंधित दस्तावेज जमा करने का दिया निर्देश

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने लालू यादव की बेटी मीसा भारती और पति शैलेश कुमार को शुक्रवार तक संबंधित दस्तावेज जमा करने का निर्देश दिया है

Advertisement
  • July 27, 2017 6:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने लालू यादव की बेटी मीसा भारती और पति शैलेश कुमार को शुक्रवार तक संबंधित दस्तावेज जमा करने का निर्देश दिया है. ईडी ने कहा कि इसके लिए उनकी व्यक्तिगत उपस्थिति जरूरी नहीं है.
 
वे अपने प्रतिनिधि के माध्यम से भी दस्तावेज जमा करा सकते हैं. इस मामले में ईडी ने कहा कि जिन फॉर्म हाउस पर ईडी ने छापा मार था उससे संबंधित पूरे कागजात को उन्होंने जमा नहीं किया है.
 
 
गौरतलब है कि ईडी मीसा और शैलेश के जवाबों से संतुष्ट नहीं है. यह फार्म हाउस शैल कंपनियों के जरिए आए धन से खरीदा गया था. चार शैल कंपनियों के जरिए एक करोड़ 20 लाख रुपये आए थे.
 
इसी पैसे से यह खरीद हुई. ईडी ने मीसा और शैलेश के ठिकानों पर 8 जुलाई को भी छापेमारी की थी और दोनों से पूछताछ हुई थी. वहीं मीसा के सीए राजेश अग्रवाल के खिलाफ ईडी आरोपपत्र दायर कर चुका है. राजेश फिलहाल तिहाड़ जेल में है.

Tags

Advertisement