पटना: जेडीयू में जहां दबे स्वर में नीतीश कुमार के फैसले पर बयान दिए जा रहे हैं लेकिन आरजेडी के विधायक महेश्वर यादव ने लालू और तेजस्वी के खिलाफ खुलकर बयान दिया है. महेश्वर यादव ने लालू को तानाशाह करार दिया. यही नहीं ये बड़ा दावा भी किया कि लालू की पार्टी टूट सकती है.
महेश्वर यादव ने कहा कि हमारी पार्टी के अधिकतर विधायकों की राय थी कि तेजस्वी यादव इस्तीफा दे दें ताकि गठबंधन भी बच जाए और सरकार भी. नीतीश की आदत है कि गठबंधन में दागी को नहीं रखते लेकिन लालू जी ने ध्यान नहीं दिया और गठबंधन की बलि चढ़ गई.
महेश्वर यादव ने यहां तक कहा कि मेरी जैसी सोच वाले आरजेडी में कई विधायक हैं. इसलिए आरजेडी टूट भी सकती है मुझे किसी तरह की कार्रवाई का डर नहीं है. आरजेडी ही नहीं कांग्रेस में भी टूट का दावा किया जा रहा है. जेडीयू विधायक श्याम बहादुर सिंह ने दावा किया है कि कांग्रेस के 15 से 18 विधायक उनके संपर्क में हैं.
वहीं जेडूय सांसद अली अनवर ने भी कहा है कि नीतीश का फैसला उनकी अंतरात्मा की आवाज के खिलाफ है. ऐसे ही कुछ नेताओं को आज शरद यादव ने दिल्ली में अपने घर पर बुलाया और उनके साथ बातचीत की. इन नेताओं में इस बात को लेकर नाराजगी थी कि नीतीश कुमार ने उनसे सलाह-मशवरा किए बिना अकेले ही इतना बड़ा फैसला कर लिया.
बता दें कि महागठबंधन से नाता तोड़कर कल शाम करीब पौने सात बजे नीतीश ने इस्तीफा दिया था और रात में बीजेपी से गठबंधन कर नीतीश ने आज सुबह 10 बजे फिर सीएम की शपथ ले ली. नीतीश कुमार ने छठी बार गुरुवार सुबह 10 बजे बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. नीतीश के साथ-साथ, बीजेपी से सुशील कुमार मोदी ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली.