Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • नीतीश सरकार में BJP के ये विधायक बन सकते हैं मंत्री, कल होगा शक्ति परीक्षण

नीतीश सरकार में BJP के ये विधायक बन सकते हैं मंत्री, कल होगा शक्ति परीक्षण

हार की सियासत में जबरदस्त उलटफेर के बाद गुरुवार को नीतीश कुमार ने एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली. शुक्रवार सुबह 11 बजे नीतीश कुमार विधानसभा में अपना बहुमत साबित करेंगे.

Advertisement
  • July 27, 2017 5:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
पटना: बिहार की सियासत में जबरदस्त उलटफेर के बाद गुरुवार को नीतीश कुमार ने एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली. शुक्रवार सुबह 11 बजे नीतीश कुमार विधानसभा में अपना बहुमत साबित करेंगे. उनके साथ उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने 132 विधायकों के समर्थन का दावा किया है.
 
बहुमत साबित करने के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. माना जा रहा है कि जेडीयू और बीजेपी से 13 -13 मंत्री होंगे. जेडीयू दो मंत्रियों को कम करेगी और बाकी बचे पदों पर पिछले मंत्रियों को ही बरकरार रखेगी. वहीं बीजेपी के संभावित मंत्रियों पर चर्चा तेज हो गई है.
 
 
बीजेपी कोटे से मंत्री बनाए जाने की रेस में जो नाम चल रहे हैं उनमें सबसे आगे नंद किशोर यादव का नाम है जो पिछली नीतीश सरकार में पथ निर्माण मंत्री थे. संभावितों में अगला नाम प्रेम कुमार का है. प्रेम कुमार भी पिछली सरकार में मंत्री रह चुके हैं. तीसरा संभावित नाम राम नारायण मंडल का है. ये छह बार विधायक रह चुके हैं. 
 
 
बिहार के पूर्व बीजेपी अध्यक्ष मंगल पांडेय का नाम भी संभावित मंत्रियों की लिस्ट में माना जा रहा है. अरुण सिन्हा या नितिन नवीन में से किसी एक को मंत्री की कुर्सी मिल सकती है. वहीं दीघा से विधायक संजीव चौरसिया भी मंत्री बन सकते हैं. इनके अलावा मोतिहारी से विधायक बीएन राय का भी नाम आ रहा है. ये लिस्ट अगले दो दिनों में फाइनल हो सकती है. बताया जा रहा है कि सुशील मोदी मंत्रियों को लेकर केंद्रीय नेतृत्व से लगातार बातचीत कर रहे हैं.

Tags

Advertisement