पटना: बिहार में नीतीश कुमार के महागठबंधन तोड़ने से गुस्साए RJD कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए हैं. छपरा में प्रदर्शन के दौरान आरजेडी समर्थकों ने जिले के डीएम पर हमला कर दिया. नीतीश के बीजेपी के साथ सरकार बनाने से भड़के आरजेडी समर्थक प्रदर्शन कर रहे थे. मौके पर पहुंचे डीएम उन्हें समझाने गए थे, इसी दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला कर दिया.
आरजेडी के ये कार्यकर्ता सोनपुर-दीघा सेतु पर प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस से उनकी झड़प हुई. जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया. इसमें आधा दर्जन पुलिस वाले भी घायल हुए हैं. RJD कार्यकर्ता पटना में विश्वासघात दिवस मना रहे सड़कों पर उतर आए और पटना-हाजीपुर के बीच गांधी सेतु जाम कर दिया.
बता दें कि गांधी सेतु को जाम कर RJD कार्यकर्ताओं ने नीतीश के खिलाफ नारेबाजी की. हंगामे और प्रदर्शन से गाड़ियों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई. पटना स्थित दफ्तर पर बड़ी संख्या में जुटे आरजेडी कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार को विश्वासघाती करार देते हुए उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र राघोपुर में भी आरजेडी कार्यकर्ताओं ने विश्वासघात दिवस मनाया और नीतीश कुमार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. मुजफ्फरपुर में आरजेडी कार्यकर्ताओं ने विश्वासघात दिवस मनाते हुए दुकानें बंद कराईं और नीतीश कुमार का पुतला फूंककर विरोध जताया.