नई दिल्ली: महागठबंधन से अलग होने के बाद बिहार सरकार में बीजेपी शामिल हुई तो मोदी सरकार में जेडीयू को मौका मिलेगा. खबर है कि जेडीयू मोदी सरकार में शामिल होगी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार के दो सासंद मोदी कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं. इसके लिए एक केंद्रीय मंत्री और एक राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार का ऑफर मिल सकता है.
सूत्रों के मुताबिक मोदी सरकार में जेडीयू कोटे से शरद यादव, राज्यसभा सांसद आरपी सिंह, केसी त्यागी या अली अनवर इनमें से कोई दो सांसदों को कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है. यह कवायद एनडीए को मजबूत करने के लिए है. ये फैसला अगस्त में होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार में लिया जा सकता है.
वहीं नई नीतीश सरकार में जेडीयू-बीजेपी के 13-13 मंत्री होंगे, जो नई सरकार द्वारा विश्वासमत हासिल कर लेने के बाद शपथ ग्रहण करेंगे. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीएम नीतीश कुमार के बीजेपी के साथ गठबंधन जोड़ने के कदम जेडीयू के कुछ सांसद और नेता में बगावती तेवर दिख रहे हैं. नाराज नेताओं में अली अनवर, वीरेंद्र कुमारा समेत कई नेता हैं.
जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद शरद यादव भी नीतीश के इस कदम से खुश नहीं बताए जा रहे हैं. उन्होंने हालिया घटनाक्रम पर चुप्पी साध ली है. दिल्ली में शरद यादव ने अपने आवास में पत्रकारों से बात नहीं की. इसके बाद वो यहां से सीधे संसद चले गए लेकिन मीडिया से दूरी बनाए रखी.
बता दें कि महागठबंधन से नाता तोड़कर कल शाम करीब पौने सात बजे नीतीश ने इस्तीफा दिया था और रात में बीजेपी से गठबंधन कर नीतीश ने आज सुबह 10 बजे फिर सीएम की शपथ ले ली. नीतीश कुमार ने छठी बार गुरुवार सुबह 10 बजे बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. नीतीश के साथ-साथ, बीजेपी से सुशील कुमार मोदी ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली.