Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सोशल मीडिया जोक: तलाक JDU और RJD के बीच हुआ मगर विधवा कांग्रेस हो गई !

सोशल मीडिया जोक: तलाक JDU और RJD के बीच हुआ मगर विधवा कांग्रेस हो गई !

बिहार में महागठबंधन टूटा तो समूचे सियासी हलकों में कोहराम मच गया. पिछले 16 घंटों के भीतर नीतीश का इस्तीफा भी हो गया और शपथ ग्रहण समारोह भी. रात भर चले तनाव के माहौल के बीच भी सोशल मीडिया पर लोगों ने बिहार की सियात पर जमकर मजाक बनाया.

Advertisement
  • July 27, 2017 8:17 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: बिहार में महागठबंधन टूटा तो समूचे सियासी हलकों में कोहराम मच गया. पिछले 16 घंटों के भीतर नीतीश का इस्तीफा भी हो गया और शपथ ग्रहण समारोह भी. रात भर चले तनाव के माहौल के बीच भी सोशल मीडिया पर लोगों ने बिहार की सियात पर जमकर मजाक बनाया.
 
आइए आपको ऐसे ही कुछ जोक सुनाते हैं जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए.
 
1. बिहार में कुल मिलाकर ये हुआ कि नवविवाहिता अपने पुराने प्रेमी के साथ भाग गई. 
 
2. आरोप था कि बटन कोई भी दबाओ, वोट तो भाजपा को ही जाता है. एंगल चेंज..अब सीएम किसी भी दल का हो, भाजपा को ही जाता है.
 
3. मोदी जी ने पूरे बचपन में चाय के इतने गिलास नहीं तोड़े होंगे, जितने अमित शाह ने दो-तीन सालों में गठबंधन और नेताओं के मजबूत करियर तोड़ दिए.
 
4. तलाक तो JDU और RJD के बीच हुआ और विधवा बेचारी कांग्रेस हो गई.
 
5. राहुल गांधी कुछ दिन पहले शंकर सिंह वाघेला से मिले और उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया. अब दो दिन पहले नीतीश कुमार से मिले और आज उन्होंने भी इस्तीफा दे दिया. वे खुद से क्यों नहीं मिल लेते एक बार..
 
 
 
 

Tags

Advertisement