नीतीश कुमार ने बिहार की जनता को धोखा दिया : राहुल गांधी

नई दिल्ली : नीतीश कुमार ने बिहार के नए सीएम के तौर पर शपथ ले ली है. वो महागठबंधन से नाता तोड़कर और बीजेपी के समर्थन से फिर से बिहार के मुख्यमंत्री बन गए हैं. नीतीश कुमार के इस कदम की महागठबंधन के अन्य सहयोगियों ने कड़ी आलोचना की है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने […]

Advertisement
नीतीश कुमार ने बिहार की जनता को धोखा दिया : राहुल गांधी

Admin

  • July 27, 2017 5:31 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : नीतीश कुमार ने बिहार के नए सीएम के तौर पर शपथ ले ली है. वो महागठबंधन से नाता तोड़कर और बीजेपी के समर्थन से फिर से बिहार के मुख्यमंत्री बन गए हैं. नीतीश कुमार के इस कदम की महागठबंधन के अन्य सहयोगियों ने कड़ी आलोचना की है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नीतीश के इस कदम को बिहार की जनता के साथ धोखा करार दिया है.
 
महागठबंधन तोड़ने का ठीकरा नीतीश कुमार के सिर पर फोड़ते हुए राहुल गांधी ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार की जनता को धोखा दिया है. ना सिर्फ धोखा, बल्कि नीतिश ने लोकतंत्र की हत्या की है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने बीजेपी से परेशान होकर महागठबंधन को बहुमत दिया था. लेकिन नीतीश ने अपने फायदे के लिए बिहार की जनता के ज्जबातों से खिलवाड़ किया है.
 
 
इस दौरान राहुल ने नीतीश पर आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता के लिए व्यक्ति कुछ भी कर जाता है कोई नियम और विश्वसनीयता काम नहीं आते. बिहार के पूरे घटनाक्रम पर बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि पिछले 3-4 महीने से हमें पता था कि नीतीश और बीजेपी के बीच में क्या चल रहा है. नीतीश ने निजी स्वार्थ के लिए ये सब किया है. 
 
बिहार में महागठबंधन को मिले बहुमत पर बोलते हुए राहुल ने कहा कि बिहार की जनता ने सांप्रदायिक शक्तियों के खिलाफ और बीजेपी के खिलाफ महागठबंधन को वोट दिया था. लेकिन नीतीश ने फिर से ऐसे लोगों के साथ हाथ मिला लिया है.
 
 
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने भी नीतीश और बिहार के राज्यपाल पर जमकर निशाना साधा. दिग्विजय सिंह ने कहा कि बिहार की सबसे बड़ी पार्टी आरजेडी को सरकार बनाने के लिए नहीं बुलाकर राज्यपाल ने सुप्रीम कोर्ट और सरकारी नियमों का उल्लंघन किया है. 
 
इससे पहले जेडीयू के सांसद अली अनवर नीतीश कुमार के फैसले के खिलाफ बागी तेवर अपनाते हुए कहा कि वो नीतीश के इस कदम का समर्थन नहीं करते हैं. जेडीयू सांसद ने कहा, ‘नीतीश जी ने अपनी आत्मा की आवाज पर बीजेपी के साथ जाने का फैसला किया है, लेकिन मेरा जमीर उनका साथ देने को गवारा नहीं है. मैं नीतीश कुमार के फैसले का समर्थन नहीं कर सकता.’ इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि अगर उनको मौका मिलेगा तो पार्टी के सामने अपना पक्ष जरूर रखेंगे.’

Tags

Advertisement