Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • PM मोदी ने किया मेमोरियल का उद्घाटन, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को दी श्रद्धाजंलि

PM मोदी ने किया मेमोरियल का उद्घाटन, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को दी श्रद्धाजंलि

आज पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की दूसरी पुण्यतिथि के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामेश्वरम में मेमोरियल का उद्घाटन करेंगे.

Advertisement
  • July 27, 2017 5:26 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
रामेश्वरम :  पीएम मोदी ने मेमोरियल का उद्घाटन करने के बाद डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को श्रद्धाजंलि देते हुए उनकी प्रतिमा का भी अनावरण किया. इस दौरान वह एपीजे कलाम के परिवार वालों से भी मिले.
 
आज पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की दूसरी पुण्यतिथि के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामेश्वरम में मेमोरियल का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी मदुरई पहुंच चुके हैं और थोड़ी ही देर में वह स्मारक का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वह कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.
 
 
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि एपीजे अब्दुल कलाम मेमोरियल का डिजाइन और निर्माण पी करुमबू में (रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन) डीआरडीओ ने किया है. मोदी ध्वजारोहण और कलाम की प्रतिमा का अनावरण कर एपीजे अब्दुल कलाम की दूसरी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे.
 
 
मेमोरियल के उद्घाटन और एपीजे अब्दुल कलाम को श्रद्धांजलि देने के बाद वह उनके परिवार के लोगों से भी मुलाकात करेंगे. 27 जुलाई 2015 को मेघालय के शिलॉन्ग में आईआईएम में लेक्चर देते समय अब्दुल कलाम का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था.
 
 
नरेंद्र मोदी यहां ध्वजारोहण और कलाम की प्रतिमा का अनावरण कर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे. डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को श्रद्धांजलि देने के बाद पीएम मोदी ‘संदेश वाहिनी’ बस को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. बता दें कि ये बस देश के कई राज्यों से होकर गुजरेगी और 15 अक्टूबर को राष्ट्रपति भवन पहुंचेगी. 15 अक्टूबर को एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती है.

Tags

Advertisement