Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कैबिनेट विस्तार तक बिहार में नीतीश और सुशील मोदी ही सरकार हैं

कैबिनेट विस्तार तक बिहार में नीतीश और सुशील मोदी ही सरकार हैं

नीतीश कुमार ने एक बार फिर से बिहार के सीएम पद की शपथ ले ली है. इस तरह से नीतीश कुमार छठी बार बिहार के सीएम बन गए हैं. नीतीश कुमार के अलावा सुशील मोदी ने भी उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. वो दूसरी बार बिहार के उपमुख्यमंत्री बने हैं.

Advertisement
  • July 27, 2017 4:43 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
पटना : नीतीश कुमार ने एक बार फिर से बिहार के सीएम पद की शपथ ले ली है. इस तरह से नीतीश कुमार छठी बार बिहार के सीएम बन गए हैं.  नीतीश कुमार के अलावा सुशील मोदी ने भी उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. वो दूसरी बार बिहार के उपमुख्यमंत्री बने हैं.
 
इससे पहले राज्यपाल से मुलाकात के बाद देर रात डेढ़ बजे राजभवन से बाहर निकलने पर बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार और उन्होंने राज्यपाल को 132 विधायकों के समर्थन की चिट्ठी सौंप दी है.
सुशील मोदी ने बताया कि नई सरकार सुबह 10 बजे शपथ लेगी. इससे पहले नीतीश सरकार का शपथ ग्रहण 5 बजे शाम में होने की खबर आई थी. सरकारी समाचार एजेंसी डीडी न्यूज ने भी ट्वीट करके बताया था कि शपथ 5 बजे शाम में होगा. 
 

दूसरी तरफ आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए राज्यपाल से मिलने का समय मांगा है. तेजस्वी ने शपथ ग्रहण का समय शाम से सुबह करने पर भी सवाल उठाया है और कहा है कि वो आधी रात राजभवन जा रहे हैं.
 
सूत्रों के मुताबिक नीतीश कुमार की नई सरकार में बीजेपी और जेडीयू दोनों के 13-13 मंत्री शपथ लेंगे. नीतीश कुमार महागठबंधन में आने से पहले बीजेपी के साथ लंबे समय तक सरकार चला चुके हैं जिसमें बीजेपी नेता सुशील मोदी डिप्टी सीएम हुआ करते थे.
 
नीतीश कुमार 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले उस समय गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री प्रोजेक्ट करने की बीजेपी की तैयारी के खिलाफ बीजेपी से रिश्ता तोड़कर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की तरफ शिफ्ट हो गए थे.

Tags

Advertisement