BJP संसदीय बोर्ड का फैसला, गुजरात से अमित शाह और स्मृति ईरानी लड़ेंगे राज्यसभा चुनाव

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह गुजरात से राज्यसभा के लिए चुनाव लड़ेंगे. बुधवार शाम हुई बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में इस बात का निर्णय हुआ कि गुजरात से खाली हुईं तीन राज्यसभा सीटों में से बीजेपी दो पर अपने उम्मीदवार उतारने वाली है. अमित शाह फिलहाल गांधीनगर के सारखेज से विधायक हैं.

Advertisement
BJP संसदीय बोर्ड का फैसला, गुजरात से अमित शाह और स्मृति ईरानी लड़ेंगे राज्यसभा चुनाव

Admin

  • July 26, 2017 6:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह गुजरात से राज्यसभा के लिए चुनाव लड़ेंगे. बुधवार शाम हुई बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में इस बात का निर्णय हुआ कि गुजरात से खाली हुईं तीन राज्यसभा सीटों में से बीजेपी दो पर अपने उम्मीदवार उतारने वाली है. अमित शाह फिलहाल गांधीनगर के सारखेज से विधायक हैं.
 
केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने बैठक की जानकारी देते हुए कहा कि राज्यसभा के लिए गुजरात से अमित शाह के अलावा केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी के नाम का भी ऐलान किया है. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, पार्टी महासचिव राम लाल, केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली और नेता और मंत्री उपस्थित थे.
 
 
समय-समय पर आ रही खबरों पर विराम लग गया है जिसमें शाह को गुजरात का मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है लेकिन उन्हें राज्यसभा भेजने का निर्णय दर्शाता है कि शाह की भूमिका अब राष्ट्रीय राजनीति में ही बनी रहेगी. इसके साथ ही पार्टी ने संपतिया उइके को मध्य प्रदेश से राज्यसभा चुनाव में उतारने का फैसला किया है. उइके आदिवासी नेता हैं.
 
 
गुजरात और पश्चिम बंगाल से राज्यसभा से कुल नौ सदस्यों के कार्यकाल 18 अगस्त को समाप्त हो रहे हैं. राज्यसभा के जिन नौ सदस्यों के कार्यकाल समाप्त हो रहे हैं, उनमें से चार तृणमूल कांग्रेस के, दो कांग्रेस के, दो भाजपा के और एक माकपा से है. बता दें कि मध्‍य प्रदेश की राज्‍यसभा सीट पर्यावरण मंत्री अनिल माधव दवे के निधन के चलते खाली पड़ी हुई थी. इसके चलते इस सीट के लिए उपचुनाव हो रहा है.

Tags

Advertisement