4 साल बाद नीतीश कुमार की ‘घर वापसी’, शाम 5 बजे लेंगे CM पद की शपथ

पटना: बुधवार शाम से जारी बिहार में राजनीतिक उठापटक के बीच सूत्रों से मिली जानकारी मुताबिक गुरुवार शाम पांच बजे नीतीश कुमार सीएम पद की शपथ लेंगे. बिहार में चार साल बाद एनडीए की सरकार बनने जा रही है. बता दें कि गुरुवार शाम पांच बजे नीतीश कुमार का शपथ ग्रहण शामिल होगा.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी और जेडीयू के 13-13 विधायक मंत्री बनेंगे. साथ ही नीतीश कुमार सीएम पद की शपथ लेगें, वहीं सुशील मोदी डिप्टी सीएम बनेंगे. इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ बिहार बीजेपी के बड़े नेता शामिल होंगे.
नीतीश कुमार के साथ 10 साल तक डिप्टी सीएम रहे सुशील मोदी और प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने तुरंत नीतीश के समर्थन का ऐलान कर दिया. सुशील मोदी ने कहा कि हमने और नित्यानंद राय ने नीतीश कुमार से बात की है. पार्टी ने नीतीश को बिना शर्त के समर्थन देने का फैसला किया है. साथ ही इस फैसले की सूचना राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी के दे दी जाएगी.
नीतीश कुमार के घर बीजेपी और जेडीयू विधायकों की बैठक जारी है. बीजेपी के समर्थन के बाद नीतीश कुमार, सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. नीतीश सरकार में बीजेपी के नेता शामिल होंगे. साथ ही ये भी बताया जा रहा है कि आरजेडी के कई विधायक नीतीश कुमार के संपर्क में हैं.
इस्तीफे के बाद क्या कहा नीतीश ने ?
नीतीश कुमार ने बुधवार को राज्यपाल से मिलकर इस्तीफा सौंपा तो महागठबंधन के टूटने का ठीकरा लालू और कांग्रेस पर फोड़ दिया. नीतीश कुमार कहा कि हमने तेजस्वी से कभी इस्तीफा नहीं मांगा, बल्कि हमने सिर्फ तेजस्वी और लालू यादव को आरोपों पर जवाब देने को कहा था. नीतीश कुमार ने कहा कि भ्रष्टाचार पर हमारा रूख साफ है. इस पर मैं अनपा रूख नहीं बदल सकता. हमने अपने अंतर्रात्मा की आवाज पर इस्तीफा दिया है. हमें ऐसा लगता है कि हमारी सोच अलग है. इसलिए हम अब आगे नहीं रह सकते.
क्या कहा लालू ने ?
लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार को हत्या के मामले में आरोपी बताया. उन्हें आर्म्स एक्ट मामले का आरोपी भी कह दिया. इस पूरे घटनाक्रम के बीच बिहार के सारे ही दलों ने साफ कर दिया है कि उनमें से कोई भी मध्यावधि चुनाव नहीं चाहता. बीजेपी, जेडीयू, आरजेड़ी, कांग्रेस कोई भी चुनाव में नहीं जाना चाहता.
लालू ने कहा कि नीतीश ने एमएलसी के चुनाव में चुनाव आयोग को जो शपथ दी है उसमें भी उन्होंने मुकदमे की जानकारी दी है. मैंने रात को भी नीतीश जी से बात की थी कि अगर कोई गलतफहमी है तो मिल के हम बात कर सकते हैं. मैंने नीतीश जी 40 मिनट तक बात की लेकिन तब उन्होंने कोई इस्तीफा नहीं मांगा था. उन्होंने यह कहा था कि प्रेस के माध्यम से आरोपों पर जवाब दे दीजिए.
admin

Recent Posts

महाराष्ट्र-झारखंड में BJP ने किया खेला, गिरिराज सिंह ने ठोका दावा, NDA लहराएगा जीत का झंडा

नई दिल्ली: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव खत्म हो गए हैं. अब लोगों को…

4 minutes ago

भारतीय महिला हॉकी टीम ने चीन को हराकर एशियन चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की

भारतीय महिला हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया…

7 minutes ago

महाराष्ट्र चुनाव: 288 सीटों पर 5 बजे तक 58 फीसदी मतदान, गढ़चिरौली में सबसे ज्यादा 69.63% वोटिंग

महाराष्ट्र में सभी 288 सीटों पर बुधवार की शाम 5 बजे तक 58.22% मतदान हुआ.…

27 minutes ago

मौलाना ने दी हिंदुओं को धमकी, धर्मस्थल को बचाने की कोशिश, बाबरी मस्जिद की आ गई याद

जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि इतिहास के गड़े मुर्दे उखाड़ने…

36 minutes ago

एग्जिट पोल्स की खुली पोल, सर्वे में सामने आई चौंकाने वाली बात!

साल 2024 में तीन बड़े चुनावों के एग्जिट पोल गलत साबित हुए हैं। ये वही…

46 minutes ago

एआर रहमान ने तलाक के ऐलान के बाद ये क्या कर दिया? लोगों ने तो मजे ले लिए

एआर रहमान ने अपने पोस्ट में लिखा है कि हमने ग्रैंड थर्टी तक पहुंचने की…

46 minutes ago