4 साल बाद नीतीश कुमार की ‘घर वापसी’, शाम 5 बजे लेंगे CM पद की शपथ

पटना: बुधवार शाम से जारी बिहार में राजनीतिक उठापटक के बीच सूत्रों से मिली जानकारी मुताबिक गुरुवार शाम पांच बजे नीतीश कुमार सीएम पद की शपथ लेंगे. बिहार में चार साल बाद एनडीए की सरकार बनने जा रही है. बता दें कि गुरुवार शाम पांच बजे नीतीश कुमार का शपथ ग्रहण शामिल होगा.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी और जेडीयू के 13-13 विधायक मंत्री बनेंगे. साथ ही नीतीश कुमार सीएम पद की शपथ लेगें, वहीं सुशील मोदी डिप्टी सीएम बनेंगे. इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ बिहार बीजेपी के बड़े नेता शामिल होंगे.
नीतीश कुमार के साथ 10 साल तक डिप्टी सीएम रहे सुशील मोदी और प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने तुरंत नीतीश के समर्थन का ऐलान कर दिया. सुशील मोदी ने कहा कि हमने और नित्यानंद राय ने नीतीश कुमार से बात की है. पार्टी ने नीतीश को बिना शर्त के समर्थन देने का फैसला किया है. साथ ही इस फैसले की सूचना राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी के दे दी जाएगी.
नीतीश कुमार के घर बीजेपी और जेडीयू विधायकों की बैठक जारी है. बीजेपी के समर्थन के बाद नीतीश कुमार, सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. नीतीश सरकार में बीजेपी के नेता शामिल होंगे. साथ ही ये भी बताया जा रहा है कि आरजेडी के कई विधायक नीतीश कुमार के संपर्क में हैं.
इस्तीफे के बाद क्या कहा नीतीश ने ?
नीतीश कुमार ने बुधवार को राज्यपाल से मिलकर इस्तीफा सौंपा तो महागठबंधन के टूटने का ठीकरा लालू और कांग्रेस पर फोड़ दिया. नीतीश कुमार कहा कि हमने तेजस्वी से कभी इस्तीफा नहीं मांगा, बल्कि हमने सिर्फ तेजस्वी और लालू यादव को आरोपों पर जवाब देने को कहा था. नीतीश कुमार ने कहा कि भ्रष्टाचार पर हमारा रूख साफ है. इस पर मैं अनपा रूख नहीं बदल सकता. हमने अपने अंतर्रात्मा की आवाज पर इस्तीफा दिया है. हमें ऐसा लगता है कि हमारी सोच अलग है. इसलिए हम अब आगे नहीं रह सकते.
क्या कहा लालू ने ?
लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार को हत्या के मामले में आरोपी बताया. उन्हें आर्म्स एक्ट मामले का आरोपी भी कह दिया. इस पूरे घटनाक्रम के बीच बिहार के सारे ही दलों ने साफ कर दिया है कि उनमें से कोई भी मध्यावधि चुनाव नहीं चाहता. बीजेपी, जेडीयू, आरजेड़ी, कांग्रेस कोई भी चुनाव में नहीं जाना चाहता.
लालू ने कहा कि नीतीश ने एमएलसी के चुनाव में चुनाव आयोग को जो शपथ दी है उसमें भी उन्होंने मुकदमे की जानकारी दी है. मैंने रात को भी नीतीश जी से बात की थी कि अगर कोई गलतफहमी है तो मिल के हम बात कर सकते हैं. मैंने नीतीश जी 40 मिनट तक बात की लेकिन तब उन्होंने कोई इस्तीफा नहीं मांगा था. उन्होंने यह कहा था कि प्रेस के माध्यम से आरोपों पर जवाब दे दीजिए.
admin

Recent Posts

मेरठ हत्याकांडः गठरी बोरी और बेड में मिली पत्नी और बेटियों की लाशें, पत्थर काटने वाली मशीन से काटा पांचो का गला

राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…

1 minute ago

गैंगस्टर के जेल से बाहर आने पर साथियों ने निकाला जुलूस, पुलिस ने सिखाया सबक और कराई परेड

महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…

9 minutes ago

इस्लाम पैदा भी नहीं हुआ था! मौलानाओं ने डाली कुंभ पर नजर तो भड़क उठे साक्षी महाराज, प्रयागराज से भरी हुंकार

साक्षी महाराज ने मंच से कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि भारत भूमि पर पैदा…

21 minutes ago

‘ड्रिंक कराओ धर्म बदलो…युवा हैं धर्मांतरण का कारण’, महाकुंभ के महामंच से बोले आचार्य विश्वातमानंद

महाकुंभ के महामंच सम्मेलन में अटल अखाड़ा के आचार्य विश्वातमानंद सरस्वती जी ने सनातन धर्म…

43 minutes ago

बना लीजिए मूड! 7 दिन में इतनी बार संबंध बनाने से दनादन चलेगी शादीशुदा लाइफ, जानें एक्सपर्ट्स की राय

वैसे तो आप सभी जानते हैं कि शादीशुदा जिंदगी के लिए शारीरिक संबंधों का आनंद…

53 minutes ago

केजरीवाल के घर के सामने भाजपा ने काटा बवाल, दिल्ली पुलिस ने चलाई वाटर कैनन

विरोध मार्च को देखते हुए केजरीवाल के घर के बाहर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी…

1 hour ago