नई दिल्ली. नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद बिहार की राजनीति में भूचाल तो आ गया है, मगर कांग्रेस नीतीश के इस कदम से दुखी है. हालांकि, कांग्रेस अभी भी ये उम्मीद जता रही है कि महागठबंधन नहीं टूटेगा.
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि वे नीतीश कुमार के इस्तीफे की खबर से दुखी हैं. कांग्रेस की ओर से ये प्रयास होते रहेंगे कि महागठबंधन और बिहार के जनादेश का संपूर्ण सम्मान हो.
सुरजेवाला ने कहा कि अगर कहीं कुछ वाद विवाद है तो उसे मिलकर सुलझा लिया जाएगा. बता दें कि राजद प्रमुख लालू यादव ने भी नीतीश को सरकार बनाने का फॉर्मूला दे दिया है. लालू ने कहा है कि तीनों पार्टी मिलकर एक नया मुख्यमंत्री चुनें.
लालू यादव पहले ही बोल चुके हैं कि वे बिहार में राष्ट्रपति चुनाव नहीं चाहते. साथ ही बिहार को मध्यावधि चुनाव में नहीं धकेलना चाहते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को चाहिए कि बिहार की जनता ने जो जनादेश दिया है उसे पांच सालों तक पूरा करना चाहिए.
उधर बीजेपी ने भी कह दिया है कि वे बिहार में वो भी मध्यावधि चुनाव नहीं चाहती. हालांकि, बीजेपी ने समर्थन पर अभी अपना रूख साफ नहीं किया है. मगर बिहार की राजनीति पर नजर रखने के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित कर दी है.
बता दें कि 28 तारीख से बिहार बिधानसभा का मॉनसून सत्र शुरू हो रहा है. ऐसे में अगर बीजेपी नीतीश कुमार को समर्थन का एलान कर देती है तो बिहार में बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टियों के साथ मिलकर नए मंत्रीमंडल का गठन होगा.