पटना. बिहार में नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद राजनीतिक भूचाल आ गया है. नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद से महागठबंधन लगभग टूट चुका है और इसके साथ ही कांग्रेस मुक्त भारत बनाने की दिशा में बीजेपी ने एक कदम और बढ़ा दिया है.
बिहार में महागठबंधन की सरकार थी, जिसमें लालू यादव की पार्टी राजद, जदयू और कांग्रेस की सरकार थी. मगर अब नीतीश के इस्तीफे के बाद बीजेपी के साथ नीतीश कुमार का जाना लगभग तय हो गया है. इसके संकेत पीएम मोदी के ट्वीट से मिल गये हैं.
अब अगर नीतीश कुमार बीजेपी के समर्थन से सरकार बनाते हैं तो कांग्रेस वहां सरकार से बाहर हो जाएगी और इस तरह से कांग्रेस मुक्त बिहार हो जाएगा. अब महागठबंधन के नाम पर बिहार में कांग्रेस सत्ता में थी, मगर अब एक राज्य कांग्रेस के लिए कम हो जाएगा और बीजेपी के खाते में एक राज्य का सत्ता और जुड़ जाएगा.
बता दें कि इस्तीफे के बाद नीतीश कुमार ने कहा है कि वो लालू यादव के साथ इस माहौल में काम नहीं कर सकते. उनका भ्रष्टाचार पर रूख एकदम स्पष्ट है.
गौरतलब है कि 28 तारीख से बिहार बिधानसभा का मॉनसून सत्र शुरू हो रहा है. ऐसे में अगर बीजेपी नीतीश कुमार को समर्थन का एलान कर देती है तो बिहार में बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टियों के साथ मिलकर नए मंत्रीमंडल का गठन होगा.
हालांकि, बीजेपी बाहर से समर्थन देगी या फिर सरकार में रहकर अभी ये साफ नहीं हो पाया है. आगे स्पष्ट हो जाएगा कि बिहार में नीतीश कुमार कैसे सरकार बनाने में फिर से कामयाब हो पाते हैं.