नई दिल्ली: एक तरफ बिहार में नीतीश कुमार ने इस्तीफा दिया वहीं दूसरी तरफ पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर नीतीश कुमार को बधाई दी. पीएम ने ट्वीट में लिखा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में जुड़ने के लिए नीतीश कुमार जी को बहुत बहुत बधाई, सवा सौ करोड़ नागरिक ईमानादारी का स्वागत और समर्थन कर रहे हैं.
दूसरे ट्वीट में पीएम ने लिखा कि देश के विशेष रूप से बिहार के उज्जवल भविष्य के लिए राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ एक होकर लड़ना आज देश और समय की माँग है.
पीएम के ट्वीट से इशारा साफ है कि बीजेपी नीतीश कुमार को समर्थन देगी. गौरतलब है कि बिहार में बीजेपी विधायक दल की बैठक है वहीं दिल्ली में पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक हो रही है.
अगर बीजेपी नीतीश को समर्थन का ऐलान करती है और राज्यपाल के पास समर्थन की चिट्ठी भेजती है तो राज्यपाल नीतीश को विधानसभा में बहुमत साबित करने कह सकते हैं.
गौरतलब है कि 28 तारीख से बिहार बिधानसभा का मॉनसून सत्र शुरू हो रहा है. ऐसे में अगर बीजेपी नीतीश कुमार को समर्थन का एलान कर देती है तो बिहार में बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टियों के साथ मिलकर नए मंत्रीमंडल का गठन होगा.