Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • आपके हाथ में जल्द आ सकता है 200 रूपये का नोट, RBI ने शुरू की छपाई

आपके हाथ में जल्द आ सकता है 200 रूपये का नोट, RBI ने शुरू की छपाई

छोटे नोटों की किल्लत दूर करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) जल्द ही 200 रुपये के नोट ले कर आ रही है. जिनकी छपाई भी शुरू की जा चुकी है. खबर के अनुसार अगले महीने 15 अगस्त तक करीब एक अरब रुपये के 200 के नोटों बाजार में लाये जाने की उम्मीद जतायी जा रही है. आरबीआई ने छोटे नोटों की छपाई पर जोर देते हुए पांच महीने पहले से ही 2000 के नोटों की छपाई बंद कर दी है और 200 के साथ 500 रु के नोटों की छपाई बढ़ा दी गई है. अगर ऐसा होता है तो 200 रुपये के नोट आने से बाजार में रोजमर्रा के लेन देन में आसानी हो जायेगी. साथ ही छोटे गुणांक के नोटों की सप्लाई में एक संतुलन बना रहेगा. इतना ही नहीं छोटे नोटों की ज्यादा सप्लाई से नकली नोटों पर भी लगाम लगेगी. वहीं अगर बडे नोट बंद कर दिये गये तो लोगों को बड़ी नगदी के लेन-देन में भी दिक्कत होनी शुरू हो सकती है. ऐसी स्थिति में कार्ड और ऑनलाइन से ही अधिक पेमेंट की जायेंगी, जिससे टेक्स की चोरी बचेगी.

Advertisement
  • July 26, 2017 10:06 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: छोटे नोटों की किल्लत दूर करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) जल्द ही 200 रुपये के नोट ले कर आ रही है. जिनकी छपाई भी शुरू की जा चुकी है. 
 
खबर के अनुसार अगले महीने 15 अगस्त तक करीब एक अरब रुपये के 200 के नोटों बाजार में लाये जाने की उम्मीद जतायी जा रही है. आरबीआई ने छोटे नोटों की छपाई पर जोर देते हुए पांच महीने पहले से ही 2000 के नोटों की छपाई बंद कर दी है और 200 के साथ 500 रु के नोटों की छपाई बढ़ा दी गई है. 
 
अगर ऐसा होता है तो 200 रुपये के नोट आने से बाजार में रोजमर्रा के लेन देन में आसानी हो जायेगी. साथ ही छोटे गुणांक के नोटों की सप्लाई में एक संतुलन बना रहेगा. इतना ही नहीं छोटे नोटों की ज्यादा सप्लाई से नकली नोटों पर भी लगाम लगेगी.
 
वहीं अगर बडे नोट बंद कर दिये गये तो लोगों को बड़ी नगदी के लेन-देन में भी दिक्कत होनी शुरू हो सकती है. ऐसी स्थिति में कार्ड और ऑनलाइन से ही अधिक पेमेंट की जायेंगी, जिससे टेक्स की चोरी बचेगी.

Tags

Advertisement