RJD की बैठक के बाद बोले लालू, नीतीश ने नहीं मांगा तेजस्वी का इस्तीफा

बिहार में मची राजनीतिक उठापटक पर आज दोपहर 12 बजे से आरजेडी के विधायकों की बैठक हुई, जिसमें फैसला लिया गया कि तेजस्वी यादव इस्तीफा नहीं देंगे.

Advertisement
RJD की बैठक के बाद बोले लालू, नीतीश ने नहीं मांगा तेजस्वी का इस्तीफा

Admin

  • July 26, 2017 9:12 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
पटना : बिहार में मची राजनीतिक उठापटक पर आज दोपहर 12 बजे से आरजेडी के विधायकों की बैठक हुई, जिसमें फैसला लिया गया कि तेजस्वी यादव इस्तीफा नहीं देंगे. बैठक के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने भी दोहराया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस्तीफा नहीं मांगा है, इसलिए तेजस्वी के इस्तीफा का सवाल ही पैदा नहीं होता है.
 
मीडिया को संबोधित करते हुए लालू ने कहा कि नीतीश गठबंधन के नेता हैं और हम चाहते हैं कि यह महागठबंधन 5 साल चले. महगठबंधन में दरार को लेकर लालू यादव ने साफ कहा कि यह सिर्फ मीडिया की कही बाते हैं. 
 
लालू ने बार-बार दोहराया कि उनके और नीतीश के संबंधों में कोई खटास नहीं है. उन्होंने कहा कि नीतीश का अनादर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जब बिहार में महागठबंधन की जीत हुई थी तो साफ था कि 5 साल के लिए सरकार बनाई गई है. इसमें कोई बदलाव नहीं आया है.  
 
 
बता दें कि आज शाम 5 बजे जेडीयू के विधायकों की बैठक होगी. माना जा रहा है कि नीतीश कुमार और जेडीयू के विधायक इस बैठक में तेजस्वी को लेकर कोई बड़ा कदम ले सकते हैं.

Tags

Advertisement