लखनऊ : उत्तर प्रदेश में राजनीतिक अटकलों का बाजार गर्म है. संभावना जताई जा रही है कि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य उप-मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर केंद्र की सत्ता में जा सकते हैं. दरअसल मायावती के राज्यसभा इस्तीफे के बाद अटकले लगाई जा रही थी कि मायावती फूलपुर लोकसभा सीट से लोकसभा में जा सकती है.
ऐसा माना जा रहा है कि यूपी चुनाव में हार के बाद विपक्ष एकजुट हो रहा है. विपक्षी एकता और गठजोड़ की कवायद के बीच भाजपा मौर्य के संसदीय क्षेत्र फूलपुर में फिलहाल चुनाव से भी बचना चाहती है. इसके चलते मौर्या को केंद्र में मंत्री बनाया जा सकता है. अगले महीने होने वाले मोदी कैबिनेट के विस्तार में उन्हें जगह मिलने की संभावना है.
सूत्रों के मुताबिक मायावती फूलपुर उपचुनाव में उतर सकती हैं. मायावती ने हालांकि इस तरह का कोई ऐलान तो नहीं किया है. बता दें कि मौर्य ने 2014 में फूलपुर सीट पर तीन लाख से भी ज्यादा के अंतर से जीत दर्ज की थी. 2009 में इस सीच पर कपिल मुनि करवरिया का कब्जा था। उपचुनाव बीएसपी के लिए एक अच्छा मौका हो सकता है.
माना जा रहा है कि फूलपुर सीट खाली होने पर और मायावती के यहां से चुनाव लड़ने की स्थिति में सपा और कांग्रेस जैसे विपक्षी दल एकजुटता दिखाते हुए उनकी उम्मीदवारी का समर्थन कर सकते हैं. इस सूरतेहाल में सपा, कांग्रेस और बसपा के गठजोड़ वाले संयुक्त वोट से बीजेपी के प्रत्याशी को मुकाबला करना होगा.