नई दिल्ली : ट्रेन में यात्रियों को मिलने वाले खाने पर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की रिपोर्ट आने के कुछ दिन बाद ही ऐसी घटना सामने आई है जिसे जानकर हर किसी का भरोसा ट्रेन के खाने पर से उठ जाएगा. दरअसल पूर्वा एक्सप्रेस में यात्री को परोसी गई वेज बिरयानी में एक छिपकली निकली है.
दिल्ली से कोलकाता आ रही पूर्वा एक्सप्रेस में वेज बिरयानी में छिपकली मिलने के बाद यात्री ने उसकी फोटो रेल मंत्री सुरेश प्रभु को ट्वीट भी कर दी. दरअसल पूर्वा एक्सप्रेस में एक यात्री को परोसी गई वेज बिरयानी में मरी हुई छिपकली मिली थी. इस बिरयानी को खाने से एक मरीज की सेहत भी बिगड़ गई थी.
यात्री ने पेंट्रीकार के कर्मचारी से की थी, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया तब यात्री ने वेज बिरयानी की फोटो सुरेश प्रभु को ट्वीट कर दी. दानापुर डिवीजन के डीआरएम किशोर कुमार ने इस शिकायत पर कहा है कि बीमार व्यक्ति का पूरा चेक अप किया जा चुका है और दवाइयां भी दी जा चुकी हैं. जांच के बाद एक्शन लिए जाने का भी आश्वासन दिया है.
रेल मंत्रालय ने इस मामले में तुरंत एक्शन लेते हुए पूर्वा एक्सप्रेस के कॉन्ट्रैक्टर आर के एसोसिएट का ठेका इस ट्रेन के लिए रद्द कर दिया है.
यात्री का कहना है कि उन्होंने मोकामा में खाना ऑर्डर किया था और जब खाना उन्हें दिया गया तब उसमें छिपकली थी. शिकायत भी की गई लेकिन कुछ नहीं हुआ तो रेल मंत्री को ट्वीट किया.
बता दें कि कुछ दिन पहले ही कैग की एक रिपोर्ट आई थी जिसमें कहा गया था कि ट्रेनों में यात्रियों को जो खाना परोसा जा रहा है वो इंसानी इस्तेमाल के लायक नहीं है.