Advertisement

सलाखें : योगी जी ‘जादूगर’ झूठ भी बोलता है !

सूबे से जुर्म मिटाने का योगी आदित्यनाथ ने वादा किया था और ये वादा सूबे के काबिल पुलिस अफसरों के भरोसे किया गया था, लेकिन यूपी के पुलिस महकमें में एक से एक जादूगर भरे पड़े हैं जो दिन रात जुर्म मिटाने में लगे हैं. जुर्म भी ऐसे मिटा रहे हैं कि देखने और सुनने वाले सब हैरान हैं. अपराधियों की गिरफ्तारी के इन अफसरों ने नए-नए तरीके खोज निकाले हैं.

Advertisement
  • July 26, 2017 5:05 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : सूबे से जुर्म मिटाने का योगी आदित्यनाथ ने वादा किया था और ये वादा सूबे के काबिल पुलिस अफसरों के भरोसे किया गया था, लेकिन यूपी के पुलिस महकमें में एक से एक जादूगर भरे पड़े हैं जो दिन रात जुर्म मिटाने में लगे हैं. जुर्म भी ऐसे मिटा रहे हैं कि देखने और सुनने वाले सब हैरान हैं. अपराधियों की गिरफ्तारी के इन अफसरों ने नए-नए तरीके खोज निकाले हैं.
 
गाजियाबाद पुलिस ने एनकाउंटर में एक बदमाश को गिरफ्तार करने का दावा किया था. हालांकि इस एनकाउंटर को लेकर पुलिस पर सवाल उठे. दावा किया गया कि एनकाउंटर महज एक ड्रामा था, लेकिन अब खुद पुलिसवाले मान रहे हैं कि कवि नगर इलाके से एनकाउंट के बाद बदमाश को गिरफ्तार करना सिर्फ ड्रामा था. जिसकी स्क्रिप्ट बड़े अफसर ने लिखी थी और किरदार निभाये थे पुलिसवालों ने.
 
जेवर कांड के चार आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर नोएडा पुलिस वाहवाही लूट रही है, लेकिन इसमें पुलिस की कामयाबी कम नाकामी ज्यादा छिपी है. जी हां, जिन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने का दावा किया है. दरअसल उन्हें एक महीने पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन कमाल देखिये कि जेवर कांड के आरोपी पुलिस की गिरफ्त में थे और पुलिस तीन राज्यों में उनकी खाक छान रही थी.
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags

Advertisement