Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया हवाई दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया हवाई दौरा

पिछले कई दनों से हो रही तेज बारिश की वजह से गुजरात में जबरदस्त बाढ़ आ गई है. लगातार हो रही भारी बारिश के चलते बाढ़ आ जाने से हालात बेहद खराब हो गए हैं.

Advertisement
  • July 25, 2017 5:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
अहमदाबाद: पिछले कई दनों से हो रही तेज बारिश की वजह से गुजरात में जबरदस्त बाढ़ आ गई है. लगातार हो रही भारी बारिश के चलते बाढ़ आ जाने से हालात बेहद खराब हो गए हैं. एक दिन में 16 इंच तक हुई बारिश के बाद सरकार ने हाईअलर्ट जारी कर दिया है.
 
इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा किया. दरअसल, सुबह राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह से पहले गुजरात के सीएम विजय रुपानी ने उनसे मुलाकात कर राज्य के मौजूदा हालात की जानकारी दी थी. इसके बाद ही पीएम ने हवाई दौरा करने का फैसला किया था. इसके साथ ही मारे गए लोगों के परिजनों के लिए 2-2 लाख मुआवजे का भी पीएम मोदी ने ऐलान किया है.
 
शपथ ग्रहण समारोह के बाद मोदी अहमदाबाद पहुंचे और वहां एक हाई लेवल मीटिंग भी की. गुजरात में बाढ़ से अब तक 75 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है तो वहीं कई लोग फंसे हुए हैं. आर्मी, एयरफोर्स, बीएसएफ और NDRF की टीमों ने 25 हजार लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया है और अभी भी राहत एवं बचाव कार्य जारी है.
 
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने पीएम मोदी से गुजरात में आई बाढ़ से मची तबाही को लेकर मुलाकात की है. केवल गुजरात ही नहीं राजस्थान में भी भारी बारिश की वजह से तबाही मची हुई है. राजस्थान के कई इलाकों में भारी बारिश के कारण अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसके साथ ही मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 4 से 5 दिनों में भी भारी बारिश के पूर्वानुमान हैं.

Tags

Advertisement