Advertisement

डोकलाम को लेकर चीन इतना बौखलाया हुआ क्यों है ?

डोकलाम विवाद पर आज चीन ने हिन्दुस्तान के सबसे बड़े रणनीतिकार पर हमला बोला है. परोक्ष रुप से चीन ने यहां तक कह दिया कि डोकलाम विवाद के पीछे डोभाल का दिमाग है. चीन के इस बयान के पीछे उसकी बौखलाहट है.

Advertisement
  • July 25, 2017 5:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: डोकलाम विवाद पर आज चीन ने हिन्दुस्तान के सबसे बड़े रणनीतिकार पर हमला बोला है. परोक्ष रुप से चीन ने यहां तक कह दिया कि डोकलाम विवाद के पीछे डोभाल का दिमाग है. चीन के इस बयान के पीछे उसकी बौखलाहट है.
 
भारतीय जवानों को चीनी जवान डिगा नहीं सके तो बौखलाहट में चीनी मीडिया उल जुलूल आरोप लगा रही है. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ब्रिक्स देशों की बैठक में हिस्सा लेने कल चीन पहुंच रहे हैं. ऐसे में चीन का ये बयान सीमा पर तनाव को और बढ़ाएगा.
 
दरअसल, ड्रैगन के डोकलाम प्लान को रोकने के पीछे की वजह कहीं न कहीं चीन है. डोभाल ने दरअसल वो काम किया जिसके बारे में चीन ने सपने में भी नहीं सोचा था. दरअसल चीन ये मानकर बैठा हुआ है कि वो भूटान को भी धीरे-धीरे दूसरा तिब्बत बना लेगा. पहले सड़क बनाकर, फिर इन्फ्रास्ट्रक्चर के नाम पर कुछ और कंस्ट्रक्शन करके फिर डॉलर डिप्लोमैसी के जरिए. लेकिन डोभाल ने चीन की इस लंबी प्लानिंग को ऐसे समय रोका कि उसकी साजिश का पर्दाफाश हो गया है.
 
डोकलाम में हिन्दुस्तान के जवानों को पीछे हटाने के लिए साम-दाम-दंड-भेद का सबका सहारा ले रहा है. अब चीन कह रहा है कि देश की 90 वीं वर्षगांठ पर इस बार उसकी सेना परेड नहीं करेगी सैन्य अभ्यास करेगी. मतलब चीन के थ्येन आन मन चौक पर अब सैन्य परेड नहीं बॉर्डर के पास टैंक दौड़ेंगे. दरअसल ये सब कुछ चीन हिन्दुस्तान को डराने के लिए कर रहा है.

Tags

Advertisement