Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पहले ही दिन काम पर जुटे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, यहां देखें ये फोटो

पहले ही दिन काम पर जुटे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, यहां देखें ये फोटो

देश के 14वें राष्ट्रपति के तौर पर रामनाथ कोविंद ने आज शपथ ली. शपथ लेने के बाद पहले ही दिन राष्ट्रपति कोविंद काम पर जुट गये हैं. प्रेसीडेंट ऑफ इंडिया के ट्विटर पर एक फोटो शेयर किया गया है, जिसमें राष्ट्रपति कोविंद काम करते दिख रहे हैं.

Advertisement
  • July 25, 2017 4:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. देश के 14वें राष्ट्रपति के तौर पर रामनाथ कोविंद ने आज शपथ ली. शपथ लेने के बाद पहले ही दिन राष्ट्रपति कोविंद काम पर जुट गये हैं. प्रेसीडेंट ऑफ इंडिया के ट्विटर पर एक फोटो शेयर किया गया है, जिसमें राष्ट्रपति कोविंद काम करते दिख रहे हैं. 
 
प्रेसीडेंट ऑफ इंडिया के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक फोटो ट्वीट किया गया है, जिसमें राष्ट्रपति कोविंद राष्ट्रपति भवन में काम करते दिख रहे हैं. इस ट्वीट का कैप्शन दिया गया है- प्रेसीडेंट कोविंद ऐट वर्क.
बता दें कि इससे पहले राष्ट्रपति कोविंद पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को उनके 10 राजाजी स्थित नए आवास पर छोड़ने गये थे, जहां उन्होंने प्रणब मुखर्जी के साथ चाय की चुस्की का आनंद लिया. 
 
 
आज सुबह ही रामनाथ कोविंद को सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिश खेहर ने राष्ट्रपति की शपथ दिलाई. राष्ट्रपति की शपथ लेने के बाद रामनाथ कोविंद ने सेंट्रल हॉल में अपना संबोधन दिया था और कहा ता कि देश का हर नागरिक राष्ट्र निर्माता है, चाहे वह अन्न उपजाने वाला किसान हो या आम से अचार बनाने वाला इंसान.

Tags

Advertisement