Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • रवीना टंडन के नाम से कभी इंडियन आर्मी ने दिया था नवाज शरीफ को ये तोहफा !

रवीना टंडन के नाम से कभी इंडियन आर्मी ने दिया था नवाज शरीफ को ये तोहफा !

नई दिल्ली. कारगिल युद्ध में नवाज शरीफ को इंडियन आर्मी ने ऐसा तोहफा दिया था कि दोनों देशों के जवान ही नहीं, आम पब्लिक भी आज तक डिसकस करती है. ये तोहफा वाकई में नायाब था, जिसके भी दिमाग में आया उसको काफी तारीफें मिलीं. पहला ऐसा तोहफा था, जिसे भले कारगिल युद्ध के दौरान […]

Advertisement
  • July 25, 2017 3:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. कारगिल युद्ध में नवाज शरीफ को इंडियन आर्मी ने ऐसा तोहफा दिया था कि दोनों देशों के जवान ही नहीं, आम पब्लिक भी आज तक डिसकस करती है. ये तोहफा वाकई में नायाब था, जिसके भी दिमाग में आया उसको काफी तारीफें मिलीं. पहला ऐसा तोहफा था, जिसे भले कारगिल युद्ध के दौरान भारतीय आर्मी की तरफ से गुस्से में भेजा गया था, लेकिन उसे पाने वाला और उसके बारे में सुनने वाला दोनों ही खुश थे, हैरत से भरे गए. 
 
दरअसल वो तोहफा पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ की फेवरेट बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन से जुड़ा हुआ था. दिलचस्प बात ये है कि इस तोहफे के बारे में उस वक्त रवीना को कुछ भी नहीं पता था, लेकिन जब भी पता चला, उनको भी काफी हैरत भरी खुशी हुई थी. आखिर क्या था वो तोहफा और इंडियन आर्मी ने इसके बारे में सरकार से भी डिसकस क्यों नहीं किया और जब जंग जारी थी, ऐसे माहौल में वो तोहफा पाकिस्तान की सरजमीं पर कैसे भेजा गया?
 
वो तोहफा इस तस्वीर में है, ये एक मिसाइल वॉर हैड है, जिस पर लिखा है FROM RAVEENA TONDON TO NAWAJ SHARIF और इस वाक्य के बीच एक दिल बना दिया गया है. इस तस्वीर में एक सैनिक उस मिसाइल वॉर हैड को दागने के लिए ले जा रहा है. दरअसल जब कारगिल की जंग अपने पीक पर थी और भारत बढ़त ले रहा था तो कई सैनिकों ने इसे प्लान किया. कई बार ऐसा हुआ था कि पाक सैनिकों की राइफलों की जद वाले किसी इलाके में किसी अधिकारी की लाश उठानी होती थी, तो वो भारतीयों से कहते थे कि हिम्मत है तो उठाओ या फिर रवीना या माधुरी को सोंप दो, हम तुम्हें लाश ले जाने देंगे.
 
 
ऐसे वाकयातों से खुन्नस में थे भारतीय सैनिक, तब उन्होंने जो मिसाइल पाक सैनिकों के कैम्प पर दागने होते थे, उनमें से कुछ पर नवाज शरीफ की फेवरेट बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन का नाम भी लिख दिया. किसी फोटोग्राफर का लिया गया ये फोटो तब दोनों देशों ही नहीं इंटरनेशनल मीडिया में भी चर्चा का विषय बना था. आज तक दोनों तरफ के लोग और सैन्य अधिकारी इस मिसाइल वॉर हैड की चर्चा करते हैं.
 

Tags

Advertisement