नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका के बीच 26 जुलाई से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जाने वाला है. टीम इंडिया श्रीलंका दौरा में अपना पहला टेस्ट मैच गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलेगा. भारतीय समय के मुताबिक ये मैच सुबह 10 बजे से शुरू होगा.
न कंडीशन्स का खौफ न पुराने इतिहास की परवाह और अब नए लुक में नई सीरीज का धमाकेदार अगाज करने के लिए तैयार है टीम इंडिया. कोहली ने जीत का जो मास्टर प्लान तैयार किया है, उसमें जडेजा और हार्दिक पांड्या जैसे ऑलराउंडर्स का बड़ा रोल होगा. साथ ही गॉल की कंडीशन्स के लिए जिताऊ जोड़ियां भी काफी अहम साबित होंगी.
इसके उल्ट हेराथ एंड कंपनी 2015 वाली जीत और गॉल के रिकॉर्ड पर अब तक इतरा रही है. गॉल में टीम इंडिया ने 4 टेस्ट मैचों में से 3 हारे हैं और सिर्फ एक टेस्ट मैच जीता है. 2008 में एकमात्र टेस्ट टीम इंडिया ने गॉल में 9 साल पहले जीता था. लेकिन इसी पिच पर दो शतकवीर फिर उतरेंगे ये लंका भूल रही है. इनमें एक हैं कप्तान विराट कोहली और दूसरे हैं शिखर धवन.
वीडियो में देखें पूरा शो…