Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • चीन ने कहा- हम शांति चाहते हैं, लेकिन डोकलाम से सेना हटाए भारत

चीन ने कहा- हम शांति चाहते हैं, लेकिन डोकलाम से सेना हटाए भारत

भारत और चीन के बीच डोकलाम सीमा विवाद को लेकर तनातनी जारी है. सीमा विवाद को लेकर चीन की तरफ से लगातार धमकी भरे बयानबाजी देखने को मिल रहे हैं. चीन भारत पर कभी कब्जा करने का आरोप लगाता है तो कभी युद्ध की धमकी देता है. मंगलवार को एक बार फिर चीन ने भारत को डोकलाम से सेना हटाने को कहा है.

Advertisement
  • July 25, 2017 1:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली. भारत और चीन के बीच डोकलाम सीमा विवाद को लेकर तनातनी जारी है. सीमा विवाद को लेकर चीन की तरफ से लगातार धमकी भरे बयानबाजी देखने को मिल रहे हैं. चीन भारत पर कभी कब्जा करने का आरोप लगाता है तो कभी युद्ध की धमकी देता है. मंगलवार को एक बार फिर चीन ने भारत को डोकलाम से सेना हटाने को कहा है.
 
मंगलवार को चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि ‘भारतीय सैनिक अभी भी अवैध तरीके से डोकलाम इलाके में तैनात हैं और ही विवाद की असली वजह है. मौजूदा हालात पर भारत की स्थिति साफ करे. हम भारत से अपने सेना को वापस अपने क्षेत्र में बुलाने की अपील करते हैं. हम भारत-चीन सीमा पर शांति चाहते हैं. मगर इसका ये मतलब नहीं कि हम अपनी संप्रभुत्ता के साथ कोई समझौता करेंगे. 
बता दें कि इससे पहले सुबह में चीन की सरकारी अखबरा ग्लोबल टाइम्स ने अपने एक लेख के मार्फत भारत के राष्ट्रीय सलाहकार अजीत डोभाल पर निशाना साधा था. साथ ही सीमा विवाद के पीछे डोभाल को जिम्मेवार ठहराया था. 
 
बता दें कि अजीत डोभाल को लेकर ये बयान उस वक्त आया है जब डोभाल बीजिंग की यात्रा करने वाले हैं. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि डोभाल की ये यात्रा सीमा विवाद को सुलझाने को लेकर ही है. 

Tags

Advertisement