Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बाढ़ से बेहाल गुजरात: अब तक 75 से ज्यादा की मौत, PM मोदी करेंगे हवाई सर्वे

बाढ़ से बेहाल गुजरात: अब तक 75 से ज्यादा की मौत, PM मोदी करेंगे हवाई सर्वे

पिछले कई दनों से हो रही तेज बारिश की वजह से गुजरात में जबरदस्त बाढ़ आ गई है. लगातार हो रही भारी बारिश के चलते बाढ़ आ जाने से हालात बेहद खराब हो गए हैं. एक दिन में 16 इंच तक हुई बारिश के बाद सरकार ने हाईअलर्ट जारी कर दिया है.

Advertisement
  • July 25, 2017 9:32 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
अहमदाबाद : पिछले कई दनों से हो रही तेज बारिश की वजह से गुजरात में जबरदस्त बाढ़ आ गई है. लगातार हो रही भारी बारिश के चलते बाढ़ आ जाने से हालात बेहद खराब हो गए हैं. एक दिन में 16 इंच तक हुई बारिश के बाद सरकार ने हाईअलर्ट जारी कर दिया है.
 
गुजरात में बाढ़ से अब तक 75 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है तो वहीं कई लोग फंसे हुए हैं. आर्मी, एयरफोर्स, बीएसएफ और NDRF की टीमों ने 25 हजार लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया है और अभी भी राहत एवं बचाव कार्य जारी है.
 
आज गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने पीएम मोदी से गुजरात में आई बाढ़ से मची तबाही को लेकर मुलाकात की है. भीषण बाढ़ की मार से बेहाल गुजरात के हालात का जायजा लेने आज पीएम मोदी गुजरात जाएंगे. वह बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे करेंगे.
 
केवल गुजरात ही नहीं राजस्थान में भी भारी बारिश की वजह से तबाही मची हुई है. राजस्थान के कई ईलाकों में भारी बारिश के कारण अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसके साथ ही मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 4 से 5 दिनों में भी भारी बारिश के पूर्वानुमान हैं. 

Tags

Advertisement