नागपुर : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) का कहना है कि मुसलमानों के धर्म ग्रंथ कुरान में जिस जन्नत के पौधे का जिक्र किया गया है वह कुछ और नहीं बल्कि तुलसी ही है. इसके साथ ही अब संघ हर मुसलमान से तुलसी के पौधे को अपने घरों में लगाने की अपील भी करेगा.
रिपोर्ट्स के मुताबिक आरएसएस एक अभियान चलाकर हर मुसलमान से अपने घरों में तुलसी का पौधा लगाने की अपील करेगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक संघ के वरिष्ठ प्रवक्ता इंद्रेश कुमार ने बताया है कि कुरान में रेहान का जिक्र है और जिस जन्नत के पौधे का जिक्र किया गया है वह तुलसी ही है.
उन्होंने कहा कि संघ मुस्लिमों से अपने घर में तुलसी लगाने के लिए अपील करेगा. उनका कहना है कि जन्नत के पौधे के बारे में मौलाना जानते हैं, लेकिन कुछ कहते नहीं हैं और बल्कि नफरत फैलाने का काम करते हैं. इंद्रेश कुमार का कहना है कि रेहान अरबी भाषा का शब्द है जिसका मतलब अंग्रेजी में बैजल और हिंदी में तुलसी है.
उन्होंने कहा कि आरएसएस घर-घर जाकर लोगों को संदेश देगा कि जन्नत का पौधा कुछ और नहीं बल्कि तुलसी है और इसे लगाने से घर की हवा शुद्ध रहती है, इसके साथ ही यह पौधा दवाई के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है.