नई दिल्ली : डोकलाम के मुद्दे को लेकर चीन सरहद पर आक्रामक रुख अख्तियार किये हुए है और आए दिन जंग की धमकियां दे रहा है. ऐसे में चीन को जवाब देने के लिए सरकार ने भी कमर कस ली है. सरकार ने सेना को फौरन अपनी ताकत बढाने के लिए जंग के जरूरी साजो सामान खरीदने की इजाजत दे दी है. इसी के तहत वायुसेना वो जंगी मशीन खरीदने जा रही है जिसके सामने चीन की एक नहीं चलेगी. भारत जल्द ही अपाचे हेलिकॉप्टर खरीदने जा रहा है.
चीन डोकलाम में तो सीनाजोरी कर ही रहा है. इसके अलावा वो हिमालय में भी तेजी के साथ सड़कें और रेल मार्ग बिछा रहा है. साफ है कि चीन की मंशा भारत को घेरने की है. लिहाजा वक्त रहते भारत को भी अपनी ताकत में इजाफा करना ही होगा. अपाचे की तैनाती के बाद भारत हिमालय में किसी भी चुनौती से निपटने में सक्षम हो जाएगा.
अपाचे सिर्फ चीन की हिमाकतों का ही जवाब नहीं होगा बल्कि ये अटैक हेलिकॉप्टर सर्जिकल स्ट्राइक और नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशंस में भी बेहद असरदार होगा. अपाचे पर इतना भरोसा दुनियाभर के रक्षा विशेषज्ञ ऐसे ही नहीं करते. दरअसल अपाचे अफगानिस्तान, इराक और सीरिया में अपनी काबीलियत का लोहा मनवा चुका है.
(वीडियो में देखें पूरा शो)