Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ऐतिहासिक उंचाई पर शेयर बाजार, निफ्टी ने पहली बार छुआ 10,000 का आंकड़ा

ऐतिहासिक उंचाई पर शेयर बाजार, निफ्टी ने पहली बार छुआ 10,000 का आंकड़ा

मंगलवार की सुबह प्री-ओपनिंग में निफ्टी 10,010 पर पहुंचा गया. निफ्टी ने पहली बार 10000 का आंकड़ा छुआ है. वहीं सेंसेक्स भी अपने रिकॉर्ड लेवल पर ट्रेंड कर रहा है.

Advertisement
  • July 25, 2017 4:44 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई : मंगलवार का दिन शेयर धारकों के दिन मंगलमय बनकर आया है. आज सुबह से ही बाजार के दोनों इंडेक्स भारी बढ़त के साथ खुले हैं. मंगलवार की सुबह प्री-ओपनिंग में निफ्टी 10,010 पर पहुंचा गया. निफ्टी ने पहली बार 10000 का आंकड़ा छुआ है. वहीं सेंसेक्स भी अपने रिकॉर्ड लेवल पर ट्रेंड कर रहा है. 106 अंकों की बढ़त के साथ 32,352 पर सेंसेक्स खुला.
 
खबर लिखे जाने के समय बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 28 अंकों की बढ़त के साथ 32,275 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 18 अंक यानि 0.2 फीसदी तक बढ़कर 9,966 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. बैंक निफ्टी 0.4 फीसदी की मजबूती के साथ 24,246.5 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
 
 
निफ्टी के बारे में-
NSE के 50 शेयरों वाले प्रमुख इंडेक्स निफ्टी की शुरुआत 21 अप्रैल 1996 में हुई थी. पहली बार निफ्टी 27 सितंबर 2007 को 5 हजार के स्तर पर पहुंचा था. वहीं, 5-10 हजार के स्तर को निफ्टी 10 साल बाद यानी 27 जुलाई 2017 को पार किया है. निफ्टी ने 9 हजार से 10 हजार का सफर 92 कारोबारी सत्र में पूरा किया है, जोकि रिकॉर्ड है.

Tags

Advertisement