Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • रामनाथ कोविंद ने ली 14वें राष्ट्रपति के रुप में शपथ, CJI जस्टिश खेहर ने दिलाई शपथ

रामनाथ कोविंद ने ली 14वें राष्ट्रपति के रुप में शपथ, CJI जस्टिश खेहर ने दिलाई शपथ

देश के 14वें राष्ट्रपति के तौर पर रामनाथ कोविंद ने शपथ ले ली है. सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिश खेहर ने रामनाथ कोविंद को शपथ दिलाई. शपथ के बाद उन्हें 21 तोपों की सलामी दी जाएगी.

Advertisement
  • July 25, 2017 2:24 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : देश के 14वें राष्ट्रपति के तौर पर रामनाथ कोविंद ने शपथ ले ली है. सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिश खेहर ने रामनाथ कोविंद को शपथ दिलाई. शपथ के बाद उन्हें 21 तोपों की सलामी दी जाएगी. शपथ से पहले तीनों सेनाओं के दस्ते उन्हें पुराने घर से लाने जाएंगे, फिर शपथ के बाद बग्गी में बिठाकर राष्ट्रपति भवन लाया जाएगा. 
 
नवनिर्वाचित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यक्रम 
रामनाथ कोविंद मंगलवार सुबह 10.30 बजे राजघाट पर जाएंगे
राष्ट्रपति मुखर्जी और रामनाथ कोविंद 11.57 मिनट पर संसद के लिए निकलेंगे
राष्ट्रपति मुखर्जी और रामनाथ कोविंद 12.03 मिनट पर संसद भवन पहुंचेंगे
रामनाथ कोविंद दोपहर 12.15 मिनट पर राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे
राष्ट्रपति कोविंद दोपहर 12.44 मिनट पर पूर्व राष्ट्रपति मुखर्जी को राष्ट्रपति भवन से अपने नए घर ले जाएंगे
इसके बाद 12.57 बजे बग्गी से वह राष्ट्रपति भवन जाएंगे और राष्ट्रपति भवन में 1.45 बजे नए राष्ट्रपति को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा
 
 
भारत सरकार ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के सचिवों की घोषणा कर दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने इन नियुक्तियों को शुरूआती दो वर्षों के लिए मंजूरी दी है. लोक उद्यम चयन बोर्ड के अध्यक्ष संजय कोठारी को राष्ट्रपति का सचिव नियुक्त, वरिष्ठ पत्रकार अशोक मलिक को कोविंद के प्रेस सचिव और गुजरात कैडर के वरिष्ठ वन सेवा अधिकारी भारत लाल कोविंद के संयुक्त सचिव होंगे.
 
 
राष्ट्रपति चुनाव में रामनाथ कोविंद को कुल वैध वोटों में से 65.65 फीसदी वोट मिले, जबकि मीरा कुमार को महज 34.35 फीसदी वोट ही मिल पाए. रामनाथ कोविंद को मिले वोटों का कुल मूल्य 7 लाख 2 हजार 644 रहा. मीरा कुमार को 3 लाख 67 हजार 314 वोट मिले. रामनाथ कोविंद की जीत इतनी आसान होगी, इसकी उम्मीद विपक्ष को नहीं थी.

Tags

Advertisement