भारत की सेना पीछे नहीं हटी तो अब खुल्लम खुल्ला जंग की धमकी दे रहा है चीन

नई दिल्ली: चीन ने धमकी दी है कि अगर डोकलाम में भारत पीछे नहीं हटा तो अंजाम खतरनाक होगा. चीन ने अपनी सैनिक ताकत पर इतराते हुए भारत को चैलेंज किया है कि पहाड़ को हिलाया जा सकता है पर चीन की सेना नहीं हिल सकती.
सिक्किम बॉर्डर पर हिंदुस्तान के खिलाफ जंग की तैयारी कर रही चीन की सेना का घमंड सातवें आसमान पर है. एक तो वो भारत की सरहद के पास सड़क बनाने की खतरनाक साजिश रच रहा है और विरोध करने पर उल्टे भारत को ही आंखें दिखा रहा है.
डोकलाम विवाद पर चीन ने भारत को फिर गीदड़-भभकी दी है. इस बार चीन के विदेश मंत्रालय ने धमकी भरा बयान जारी करके कहा है कि अगर भारत की सेना डोकलाम से पीछे नहीं हटती तो इसका अंजाम बेहद खतरनाक होगा. मतलब चीन अब खुलकर भारत को जंग की धमकी दे रहा है. ऐसे में डोकलाम का विवाद जल्द नहीं सुलझा तो भारत-चीन सीमा पर हालात और खराब हो सकते हैं.
डोकलाम में भारत से चुनौती मिली तो चीन की बौखलाहट बेकाबू हो गई. चालाक चीन ने पहले तो भारत को भरमाने के लिए चाल चली. फिर हमारे सैनिकों को भड़काने की कोशिश की. बावजूद इसके भारत की सेना पीछे नहीं हटी तो अब चीन खुल्लम खुल्ला जंग की धमकी दे रहा है.
चीन के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि भारत को किसी भी तरह का मुगालता नहीं पालना चाहिए. पहाड़ को हिलाया जा सकता है लेकिन चीनी सेना को नहीं हिलाया जा सकता. भारत किसी भ्रम में ना रहे और डोकलाम में अपनी सेना को जल्द पीछे हटा ले.
मुगालते में कौन है ये तो मुकाबले के बाद ही पता चलेगा पर इसमें कोई दो राय नहीं कि डोकलाम विवाद पर चीन अब आर-पार की जंग की साजिश रच रहा है. यही वजह है कि चीन के रक्षा मंत्रालय ने हद से आगे बढ़कर ऐसा भड़काऊ बयान दिया है.
हिंदुस्तान की सरहद पर चीन की दादागीरी किसी से छिपी नहीं. डोकलाम में दाल नही गली तो चीन ने तिब्बत में अपनी सेना उतार दी. चीन के दो सबसे ताकतवर टैंक तिब्बत में डटे हुए हैं. चीन वहां बड़ी तादाद में सैनिक साजो सामान जुटा रहा है. भारत को डराने के लिए चीन की सेना तिब्बत में ताबड़तोड़ युद्ध अभ्यास कर रही है.
चीन की हजार चालबाजियों के बावजूद डोकलाम में भारतीय सेना टस से मस नहीं हुई तो ड्रैगन ने ये नया दांव चला है. अपनी संप्रभुता की रक्षा करने का हमारा संकल्प कभी नहीं डिगने वाला है. हम हर कीमत पर अपनी संप्रभुता और सुरक्षा के हितों की रक्षा करेंगे. इलाके में हालात को देखते हुए चीन की सेना ने कदम उठाए हैं.
दरअसल एक अगस्त को चीन की पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी नब्बे साल की हो जाएगी. इस मौके पर चीन ये जताना चाहता है कि उसकी सेना इतनी ताकतवर है कि उसे जंग में हराना मुश्किल है इसलिए वो हद से आगे बढ़कर बयानबाजी कर रहा है. हाल ही में चीन ने कई देशों के राजदूत को बुलाकर कहा था कि चीन इस मुद्दे पर न तो पीछे हटेगा और न ही लंबा इंतजार करेगा.
चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने तो ये तक धमकी दे दी कि चीन युद्ध से नहीं डरता है अगर भारत कुछेक जगहों पर टकराव चाहता है तो तो उसे पूरी वास्तविक नियंत्रण रेखा पर मुकाबला करना होगा.
इतना ही नहीं ग्लोबल टाइम्स ने चीन सरकार को सुझाव दिया कि वो डोकलाम में और सैनिक भेजकर सड़क निर्माण का काम जारी रखे, ताकि भारत को सबक सिखाया जा सके.
पिछले एक महीने से चीन की ओर से लगातार भड़काऊ बयान दिए जा रहे हैं. कभी उसके राजदूत का बड़बोला बयान आता है तो कभी उसकी सेना का. कभी चीन का विदेश मंत्रालय आंखें दिखाता है तो कभी उसका रक्षा मंत्रालय ताल ठोकता है. हालांकि अभी तक भारत की सरकार या सेना की ओर से ऐसा कोई गैर जिम्मेदाराना बयान नहीं दिया गया है पर अगर चीन इसी तरह बयानबाजी करता रहा तो मामला और बिगड़ सकता है.
भारत तो हमेशा से सरहद पर शांति का हिमायती रहा है पर जब किसी दुश्मन ने नापाक कदम बढ़ाए हैं तो उसका करारा जवाब भी दिया गया है. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी संसद में कह चुकी हैं कि भारत की सेना किसी भी चुनौती से निपटने के लिए तैयार है.
(वीडियो में देखें पूरा शो)
admin

Recent Posts

इन 4 प्रमुख खिलाड़ियों के बिना मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया! बुमराह समेत ये बड़े नाम बाहर

Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…

3 hours ago

रोहित शर्मा का क्रिकेट में भविष्य समाप्त हो चुका, इस दिग्गज ने कह दी ये बात

Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…

3 hours ago

केंद्र सरकार का बड़ा तोहफा, सरकारी तेल कंपनियों को मिलेगा 35 हजार करोड़ रुपये की सब्सिडी

द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…

3 hours ago

महाकुंभ में सेवा करने पहुंचे गौतम अडानी, श्रद्धालुओं को बांटेंगे प्रसाद

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…

4 hours ago

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलकर भारत लौटे नितीश रेड्डी का हुआ भव्य स्वागत, एयरपोर्ट पर गूंजे ढोल-नगाड़े

Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…

4 hours ago

फिल्म गेम चेंजर की धमाकेदार एडवांस बुकिंग, हुई 13.87 करोड़ रुपये की कमाई

फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…

4 hours ago