नई दिल्ली. फर्टिलाइजर सेक्टर से निकलकर ऑर्गेनिक फूड सेक्टर में पांव पसार रही दुनिया की सबसे बड़ी फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव इफको ने सिक्किम सरकार के साथ एक ज्वाइंट वेंचर ऑर्गेनिक कंपनी बनाने का एमओयू साइन किया है जिसमें वो शुरू में 200 करोड़ निवेश करेगी और बाद में इसे 500 करोड़ तक ले जाएगी.
सिक्किम इफको ऑर्गेनिक्स लिमिटेड में 51 परसेंट हिस्सेदारी इफको और 49 परसेंट हिस्सेदारी सिक्किम सरकार की होगी. सिक्किम ऑर्गेनिक खेती में देश के सबसे अग्रणी राज्यों में है और इफको वहां की सरकार के साथ ऑर्गेनिक फूड मार्केट में अपनी दमदार दस्तक देने की तैयारी में है.
इफको ने अपनी सहयोगी कंपनी इफको ई-बाज़ार के जरिए समुद्री शैवाल उपजाने वाली दक्षिण भारतीय ऑर्गेनिक कंपनी एक्वाएग्री में 11 करोड़ के निवेश से 50 परसेंट स्टेक भी लिया है. इफको और एक्वाएग्री का फसल की पैदावार बढ़ाने वाला ज्वाइंट प्रोडक्ट सागरिका ब्रांड नाम से बाजार में उपलब्ध है जिसे केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने लांच किया था.
एक्वाएग्री के पास ऑर्गेनिक प्रोडक्ट को लेकर रिसर्च और डेवलपमेंट का मजबूत सेंटर है जिसका फायदा उठाते हुए इफको वहां से मिले फीडबैक के आधार पर सिक्किम में ऑर्गेनिक मार्केट की जरूरत के हिसाब से प्रोडक्ट तैयार करेगी.
इस मौके पर इफको के एमडी यूएस अवस्थी ने कहा कि इफको हमेशा से बेहतर क्वालिटी के प्रोडक्ट्स और किसानों के जीवन में चीजों को बेहतर करने पर जोर देती रही है. उन्होंने कहा कि इफको बायो-फर्टिलाइजर और बायो-पेस्टिसाइड पर फोकस करना चाहती है.