पटना: बिहार की नीतीश सरकार में आरजेडी कोटे से आपदा प्रबंधन मंत्री बने प्रोफेसर चंद्रशेखर ने सीबीआई को लेकर विवादित बयान दिया है. चंद्रशेखर ने सीबीआई की तुलना कुत्ते से कर दी है. मंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि बीजेपी वाले पहले सीबीआई को तोता कहते थे लेकिन अब इसका हाल कुत्ते से भी बदतर है.
चंद्रशेखर ने कहा कि पटना ही नहीं आप लोग फुलवारी से लेकर फतुहा तक की गणना कर लें. लालू जी से पांच गुना ज्यादा संपत्ति रखने वाले एक हजार से ज्यादा परिवार होंगे. किसी पर डंडा नहीं चलेगा, लेकिन इनमें से किसी के लिए इडी नहीं है और न ही सीबीआई. मगर लालू परिवार को खत्म करने के लिए इन लोगों के पास ईडी भी है और सीबीआई भी.
चंद्रशेखर ने आगे कहा कि लालू को दफान देने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) है, CBI है. बीजेपी के लोग यूपीए के जमाने में कहते थे कि सीबीआई तो सरकार का तोता है. अभी क्या हो गया उन लोगों को. अब तोता नहीं, उसका हाल कुत्ते से भी बदत्तर है.
चंद्रशेखर बीजेपी नेता संगीत सोम पर भी बरस पड़े. उन्होंने कहा कि संगीत सोम क्या क्या काम करते हैं, क्या सरकार को नहीं पता. संगीत सोम अलदुआ फूड्स प्राइवेट लिमटेड ते तीन मालिकों में से एक संगीत सोम हैं. मतलब घर पर कत्लखाना चलाओगे और सड़क पर आकर गोरक्षा की बात करोगे. इन लोगों को सात समंदर दूर रहना चाहिए, इन लोगों को लिए देश में कोई जगह नहीं है.