Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • छात्रों में ‘देशभक्ति’ जगाने के लिए JNU में टैंक खड़ा करना चाहते हैं वीसी जगदीश कुमार

छात्रों में ‘देशभक्ति’ जगाने के लिए JNU में टैंक खड़ा करना चाहते हैं वीसी जगदीश कुमार

‘कारगिल विजय दिवस’ के मौके पर जगदीश कुमार ने केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और केंद्रीय मंत्री वीके सिंह की मौजूदगी में कहा कि कैंपस में आर्मी टैंक खड़े किए जाएं, ताकि छात्रों में देशभक्ति और सेना के प्रति सम्मान की भावना जगाई जा सके.

Advertisement
  • July 24, 2017 5:16 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : काफी समय से चर्चा में रहे जवाहरलाल नेहरु विश्व विद्यालय के वीसी जगदीश कुमार ने ऐसी मांग रखी है कि जिस पर विवाद खड़ा हो सकता है. ‘कारगिल विजय दिवस’ के मौके पर जगदीश कुमार ने केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और केंद्रीय मंत्री वीके सिंह की मौजूदगी में कहा कि कैंपस में आर्मी टैंक खड़े किए जाएं, ताकि छात्रों में देशभक्ति और सेना के प्रति सम्मान की भावना जगाई जा सके.
 
जेएनयू कैंपस में कारगिल विजय दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए वीसी जगदीश कुमार ने बताया कि कैम्पस में टैंक रखवाना का ख्याल उन्हें पहली बार नौ फरवरी 2016 को कुछ छात्रों द्वारा “भारत विरोधी” नारे लगने के बाद आया था.
 
उन्होंने कहा कि हमारे लिए देश की सुरक्षा के लिए सेना के जवानों के बलिदान को याद करने का ये महत्वपूर्ण दिन है. भारतीय सेना के टैंक की मौजूदगी से यूनिवर्सिटी से गुजरने वाले छात्रों को हमेशा भारतीय सेना के त्याग और बहादुरी की याद आती रहेगी. 
 
इस मौके पर इस मौके पर रविवार को तिरंगा मार्च निकाला गया और देश के लिए शहीद हुए जवानों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. इस मार्च का आयोजन विश्वविद्यालय प्रशासन और ‘वेट्रंस इंडिया’ ने किया था.

Tags

Advertisement