नई दिल्ली : राष्ट्रपति के तौर पर प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है. प्रणब मुखर्जी राष्ट्रपति भवन से सोमवार को हमेशा के लिए विदा ले लेंगे. मुखर्जी अब बाकी का जीवन राष्ट्रपति भवन के पास स्थित 10 राजाजी मार्ग पर बिताएंगे.
इसी के मद्देनजर 10 राजाजी मार्ग पर स्थित इस बंगले में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इस ब्रिटिश कालीन बंगले को नए सिरे से सजाया जा रहा है और इसकी रंगाई कराने के साथ ही लॉन और बगीचे को तैयार किया गया है. इस दो मंजिला बंगले में पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम भी अपनी रिटायरमेंट के बाद से निधन होने तक रहे थे.
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अपने जीवन का आधे से भी अधिक समय दिल्ली में ही बिताया है, ऐसे में ये भी कयास लगाया जा रहा है कि प्रणब दा वापस अपने गृह राज्य पश्चिम बंगाल लौटे जाएंगे. हालांकि वो पश्चिम बंगाल लौटेंगे या नहीं इस पर सस्पेंस बरकरार है.
बता दें कि नए राष्ट्रपति के तौर पर रामनाथ कोविंद का राष्ट्रपति भवन नया ठिकाना होगा. रामनाथ कोविंद 25 जुलाई को राष्ट्पति पद के लिए शपद ग्रहण करेंगे.