Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • महबूबा मुफ्ती की फारूक अब्दुल्ला को दो टूक, ‘अमेरिका या चीन को बुलाया तो J&K सीरिया बन जाएगा’

महबूबा मुफ्ती की फारूक अब्दुल्ला को दो टूक, ‘अमेरिका या चीन को बुलाया तो J&K सीरिया बन जाएगा’

कश्मीर मुद्दे पर अमेरिका-चीन की मध्यस्थता करने के डॉ. फारूक अब्दुल्ला के बयान पर मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने उन्हें करारा जबाव दिया है.

Advertisement
  • July 23, 2017 4:36 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
श्रीनगर : कश्मीर मुद्दे पर अमेरिका-चीन की मध्यस्थता करने के डॉ. फारूक अब्दुल्ला के बयान पर मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने उन्हें करारा जबाव दिया है. महबूबा मुफ्ती ने कहा कि कश्मीर मसले में तीसरे पक्ष को शामिल करने की कोई गुंजाईश नहीं है. अगर अमेरिका कश्मीर मामले में हस्तक्षेप करता है तो यकीनन यहां का हाल भी अफगानिस्तान और सीरिया जैसा हो जाएगा. 
 
मुफ्ती ने दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जम्मू कश्मीर में तीसरी पार्टी का कोई स्थान नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि अमेरिका को अपने काम पर ध्यान देना चाहिए. उन देशों की स्थिति के बारे में सब जानते हैं जहां भी इसने हस्तक्षेप किया. चाहे अफगानिस्तान, सीरिया या ईराक हो.
 
उन्होंने कहा कि वाजपेयी जी ने लाहौर समझौता में कहा था कि भारत और पाकिस्तान को कश्मीर समस्या के समाधान के लिए वार्ता करनी चाहिए. अब्दुल्ला ने कहा था कि भारत के विश्वभर में कई दोस्त हैं, जिनसे कश्मीर समस्या के समाधान में मदद ली जा सकती है और वे भारत-पाक के बीच के मध्यस्थ की भूमिका निभा सकते हैं. 
 
 
बता दें कि शनिवार को डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने कहा था कि अगर भारत और पाकिस्तान से इस समस्या का हल नहीं निकलता है तो तीसरे पक्ष के तौर पर चीन और अमेरिका में से किसी को कश्मीर मामले को हल कराने के लिए आगे आना चाहिए.

Tags

Advertisement