नई दिल्ली: बारिश और बाढ़ से हिंदुस्तान का आधे से ज्यादा हिस्सा बेहाल है. पिछले 24 घंटे में आसमान से सबसे ज्यादा तबाही गुजरात में मची है. यहां सरकार को इमरजेंसी मीटिंग तक करनी पड़ी है. गुजरात की रिपोर्ट हम आपको आगे दिखाएंगे.
उससे पहले सैलाब का वो वीडियो दिखाते हैं.जिसे देखने भर से हम और आप सिहर जाएं.लेकिन कुछ लोग उसके बिल्कुल करीब पहुंच जाते हैं.यहां पानी की गर्जना ऐसी कि कान सुन्न हो जाय .
लहरें ऐसी कि देखकर दिल दहल जाए. पहाड़ों से हाहाकार मचाता यहां पानी नीचे की तरफ आ रहा है और दो लोग इसके किनारे बैठे दिखते हैं. थोड़ी देर में सफेद शर्ट वाला शख्स सैलाब के और करीब चला जाता है. प्रचंड लहरों के किनारे ये लोग जिन पत्थरों पर बैठे हैं.वो भी टूटे-फूटे हैं और बारिश में गीले इन पत्थरों पर चूक कभी भी हो सकती है. ज़रा सा पैर फिसला तो सामने मौत मुंह फाड़े खड़ी है.
सफेद और गुलाबी शर्ट पहने दो शख्स लहरों के और करीब जाकर बैठ जाते हैं. इनके पांव पत्थरों से नीचे लटक रहे हैं.थोड़ी दूर पर दो और लोग दिखते हैं.ये जनाब तो लहरों की तरफ पीठ करके खड़े हैं. तबाही वाली लहरों के किनारे महिला भी दिखती है.
इनके पैर के पास से सैलाब गुजर रहा है.प्रचंड सैलाब के किनारे यहां बीस से ज्यादा लोग दिखते हैं.जिनमें कई महिलाएं भी हैं.सवाल उठता है कि जब यहां पहाड़ों से जल-प्रहार हो रहा है..सेकंड सेकंड बड़ा खतरा मंडरा रहा है.
पल-पल यहां जिंदगी पर भारी है फिर इतने सारे लोग यहां क्या कर रहे हैं ? क्या ये सबके सब सैलाब में घिर चुके हैं ? या जान बूझकर जान जोखिम में डाल रहे हैं ?
सीएम योगी ने पीएम मोदी को महाकुंभ-2025 में आने का निमंत्रण दिया है। बताया जा…
चीनी सरकार तिब्बत में बह्मपुत्र नदी पर बड़ा बांध बना रही है। चीन के इस…
प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत होने जा रही है। इस दौरान भीड़…
सुप्रीम कोर्ट ने यह माना कि 5 नवंबर 2024 को जारी प्रेस विज्ञप्ति में Joint…
पाकिस्तान के 258 नागरिकों को सात देशों ने वापस भेज दिया है। दुनियाभर के कई…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस आग की वजह से लॉस एंजिलिस में 10 हजार इमारतें…