Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • तबाही की तरह दिखने वाले इस पानी में लोग जान जोखिम में क्यों डालते हैं ?

तबाही की तरह दिखने वाले इस पानी में लोग जान जोखिम में क्यों डालते हैं ?

बारिश और बाढ़ से हिंदुस्तान का आधे से ज्यादा हिस्सा बेहाल है. पिछले 24 घंटे में आसमान से सबसे ज्यादा तबाही गुजरात में मची है. यहां सरकार को इमरजेंसी मीटिंग तक करनी पड़ी है. गुजरात की रिपोर्ट हम आपको आगे दिखाएंगे.

Advertisement
  • July 22, 2017 5:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: बारिश और बाढ़ से हिंदुस्तान का आधे से ज्यादा हिस्सा बेहाल है. पिछले 24 घंटे में आसमान से सबसे ज्यादा तबाही गुजरात में मची है. यहां सरकार को इमरजेंसी मीटिंग तक करनी पड़ी है. गुजरात की रिपोर्ट हम आपको आगे दिखाएंगे.

उससे पहले सैलाब का वो वीडियो दिखाते हैं.जिसे देखने भर से हम और आप सिहर जाएं.लेकिन कुछ लोग उसके बिल्कुल करीब पहुंच जाते हैं.यहां पानी की गर्जना ऐसी कि कान सुन्न हो जाय .

लहरें ऐसी कि देखकर दिल दहल जाए. पहाड़ों से हाहाकार मचाता यहां पानी नीचे की तरफ आ रहा है और दो लोग इसके किनारे बैठे दिखते हैं. थोड़ी देर में सफेद शर्ट वाला शख्स सैलाब के और करीब चला जाता है. प्रचंड लहरों के किनारे ये लोग जिन पत्थरों पर बैठे हैं.वो भी टूटे-फूटे हैं और बारिश में गीले इन पत्थरों पर चूक कभी भी हो सकती है. ज़रा सा पैर फिसला तो सामने मौत मुंह फाड़े खड़ी है.

सफेद और गुलाबी शर्ट पहने दो शख्स लहरों के और करीब जाकर बैठ जाते हैं. इनके पांव पत्थरों से नीचे लटक रहे हैं.थोड़ी दूर पर दो और लोग दिखते हैं.ये जनाब तो लहरों की तरफ पीठ करके खड़े हैं. तबाही वाली लहरों के किनारे महिला भी दिखती है.

इनके पैर के पास से सैलाब गुजर रहा है.प्रचंड सैलाब के किनारे यहां बीस से ज्यादा लोग दिखते हैं.जिनमें कई महिलाएं भी हैं.सवाल उठता है कि जब यहां पहाड़ों से जल-प्रहार हो रहा है..सेकंड सेकंड बड़ा खतरा मंडरा रहा है.

पल-पल यहां जिंदगी पर भारी है फिर इतने सारे लोग यहां क्या कर रहे हैं ? क्या ये सबके सब सैलाब में घिर चुके हैं ? या जान बूझकर जान जोखिम में डाल रहे हैं ? 

Tags

Advertisement