नई दिल्ली: भारत के नए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के लिए राष्ट्रपति भवन में तैयारियां शुरु हो चुकी हैं. 25 जुलाई को कोविंद शपथ लेंगे. उससे पहले तीनों सेनाओं के दस्ते ने फुल ड्रेस रिहर्सल की. ये दस्ते उन्हें पुराने घर से लाने जाएंगे. उन्हें बग्गी में बिठाकर राष्ट्रपति भवन लाया जाएगा. यहां कोविंद देश के 14वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे.
रामनाथ कोविंद 25 जुलाई को दोपहर 12:15 बजे शपथ लेंगे. ज्योतिषियों से विचार विमर्श कर ये समय तय हुआ है. समारोह से पहले विजय चौक पर फुल ड्रेस रिहर्सल हुई. फिर अपनी नई कार से वो प्रणब मुखर्जी को उनके घर तक छोड़ेंगे जहां प्रणब मुखर्जी राष्ट्रपति भवन छोड़ने के बाद रहने वाले हैं.
भारत सरकार ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के सचिवों की घोषणा कर दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने इन नियुक्तियों को शुरूआती दो वर्षों के लिए मंजूरी दी है. लोक उद्यम चयन बोर्ड के अध्यक्ष संजय कोठारी को राष्ट्रपति का सचिव नियुक्त, रिष्ठ पत्रकार अशोक मलिक को कोविंद के प्रेस सचिव और गुजरात कैडर के वरिष्ठ वन सेवा अधिकारी भारत लाल कोविंद के संयुक्त सचिव होंगे.
राष्ट्रपति चुनाव में रामनाथ कोविंद को कुल वैध वोटों में से 65.65 फीसदी वोट मिले, जबकि मीरा कुमार को महज 34.35 फीसदी वोट ही मिल पाए. रामनाथ कोविंद को मिले वोटों का कुल मूल्य 7 लाख 2 हजार 644 रहा. मीरा कुमार को 3 लाख 67 हजार 314 वोट मिले. रामनाथ कोविंद की जीत इतनी आसान होगी, इसकी उम्मीद विपक्ष को नहीं थी.