Advertisement

9 अगस्त से ममता शुरू करेंगी ‘BJP भारत छोड़ो’ आंदोलन

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 9 अगस्त से बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोलने जा रही हैं. ममता ने 9 अगस्त से 30 अगस्त के बीच 'बीजेपी भारत छोड़ो' आंदोलन चलाने का ऐलान किया है.

Advertisement
  • July 22, 2017 4:42 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 9 अगस्त से बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोलने जा रही हैं. ममता ने 9 अगस्त से 30 अगस्त के बीच ‘बीजेपी भारत छोड़ो’ आंदोलन चलाने का ऐलान किया है. आंदोलन के तहत कार्यकर्ता रैलियां निकाली जाएंगी और सार्वजनिक सभाओं में बीजेपी के अत्याचारों की पोल खोली जाएगी.
 
ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज देश में आपातकाल से ज्यादा बुरे हालात हैं. देश में बुद्धिजीवी लोग सुरक्षित नहीं है. ममता ने कहा कि देश भर में फैले डर के माहौल को खत्म करने के लिए ‘बीजेपी, भारत छोड़ो आंदोलन’ का आगाज 9 अगस्त से किया जाएगा.
 
वहीं गोरक्षा के मुद्दे पर बोलते हुए ममता ने कहा कि गोरक्षा के नाम पर लोग गो राक्षस बन गए हैं. अब वो फैसला कर रहे हैं कि क्या खाना चाहिए और क्या पहनना चाहिए. उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार हर क्षेत्र में असफल रही है. नोटबंदी, जीएसटी यह सबकुछ उसकी असफलता की कहानी है. लाखों करोड़ों रुपये का घोटाला, नोटबंदी के नाम पर हुआ है.
 
 
ममता ने एक विशाल रैली में कहा कि हम भारत से बीजेपी को बाहर करेंगे. यह हमारी चुनौती है. केंद्र सारदा, नारदा जैसे मामलों से हमें धमकाने का प्रयास कर रहा है, लेकिन हम इससे डरे हुए नहीं हैं. हममें से कोई दोषी नहीं है. हम अपना सिर नहीं झुकाएंगे.
 
केंद्र सरकार की विदेश नीति पर सवाल उठाते हुए ममता ने कहा कि दूसरे मुल्कों के साथ भारत के संबंधों में केंद्र में बीजेपी सरकार आने के बाद गिरावट आई है. उन्होंने कहा कि क्यों वह नेपाल, भूटान, बांग्लादेश के साथ इसके संबंधों में सुधार नहीं कर सकता है, जिनकी सीमाएं बंगाल के साथ हैं.

Tags

Advertisement