600 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन, ‘एप्पल’ से हो रही बातचीत

भारत में अब जल्द ही ट्रेन हवा से बात करती हुई नजर आएगी अगर टेक्नोलॉजी की भाषा में कहे तो आने वाले समय में ट्रेन 5G की स्पीड से दौड़ेगी.

Advertisement
600 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन, ‘एप्पल’ से हो रही बातचीत

Admin

  • July 22, 2017 4:28 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : भारत में अब जल्द ही ट्रेन हवा से बात करती हुई नजर आएगी अगर टेक्नोलॉजी की भाषा में कहे तो आने वाले समय में ट्रेन 5G की स्पीड से दौड़ेगी. जी हां, सरकार ने रेलगाड़ियों की गति(स्पीड) को बढ़ाने के लिए टेक्नोलॉजी क्षेत्र की सबसे दिग्गज कंपनियों में शुमार ‘एप्पल’ से बातचीत कर रही है.
 
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि रेलगाड़िय़ों की स्पीड को 600 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार करने पर नजर है, उन्होंने आगे बताते हुए कहा कि नीति आयोग ने दिल्ली-मुंबई और दिल्ली-कोलकाता मार्ग पर गतिमान एक्सप्रेस की रफ्तार को बढ़ाने के लिए 18000 करोड़ रुपए के प्रस्ताव को मंजूरी दी है.
 
 
एक कार्यक्रम के दौरान गतिमान एक्सप्रेस की रफ्तार को बढ़ाकर 200 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा हो जाएगी. अगर ये सपना साकार होता है तो आप खुद ही इस बात की कल्पना कर सकते हैं कि यात्रियों का कितना समय बचेगा. बता दें कि देश में प्रौद्योगिकी का आयात नहीं किया जाएगा बल्कि उसका यहां विकास किया जाएगा.

Tags

Advertisement