Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जम्मू-कश्मीर: जुलाई में पाकिस्तान ने 19वीं बार किया सीजफायर उल्लंघन, एक जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर: जुलाई में पाकिस्तान ने 19वीं बार किया सीजफायर उल्लंघन, एक जवान शहीद

नई दिल्ली : पाकिस्तान ने एक बार फिर से अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आते हुए सीजफायर का उल्लंघन किया है. जुलाई में पाकिस्तान ने कुल 19वीं बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है. पाकिस्तानी सैनिकों ने 24 घंटों के भीतर एलओसी पर नौगाम, केरन और राजौरी सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया.   […]

Advertisement
  • July 22, 2017 3:02 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : पाकिस्तान ने एक बार फिर से अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आते हुए सीजफायर का उल्लंघन किया है. जुलाई में पाकिस्तान ने कुल 19वीं बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है. पाकिस्तानी सैनिकों ने 24 घंटों के भीतर एलओसी पर नौगाम, केरन और राजौरी सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया.
 
पाकिस्तान सेना ने शुक्रवार शाम करीब छह बजे सुंदरबनी सेक्टर में भारतीय सेना की चौकियों पर गोलीबारी की. इस गोलीबारी में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के रहने वाले राइफलमैन जयद्रथ सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए बाद में उनकी मौत हो गई. 
 
वहीं पुंछ के करारा सेक्टर में पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन में फकीर दारा विद्यालय पूरी तरह से तबाह हो गया. बताया जाता है कि ये विद्यालय इस इलाके का इकलौता स्कूल था.
 
बता दें कि जुलाई में पाकिस्तान ने 19वीं बार सीजफायर में अबतक नौ जवानों समेत 11 लोगों की मौत हो गई और 18 लोग घायल हुए हैं.

Tags

Advertisement