नई दिल्ली: सीनियर राजनयिक और विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागेले को पीएमओ में संयुक्त सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है. अब गोपाल बागेले विनय मोहन क्वात्रा की जगह लेंगे.
कैबिनेट की नियुक्ति कमिटी (ACC) ने संयुक्त सचिव के रूप में बागले के नाम पर मुहर तीन साल के लिए लगा दी है. बता दें कि इससे पहले विनय मोहन क्वात्रा के नाम की घोषणा पहले ही फ्रांस में भारत के राजदूत के रूप में हो चुकी है.
इस नये नियुक्ती की घोषणा खुद पीएमओ ने ट्वीट कर की है. कमिटी ने इस बात की मंजूरी दी है कि क्वाट्रा और बागेले पीएमओ में दो सप्ताह तक मिलकर काम करेंगे.
गोपाल बागले भारतीय विदेश सेवा के 1992 बैच के अधिकारी हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता से पहले बागले अब तक विदेश मंत्रालय में संवेदनशील पीएआई (पाकिस्तान-अफगानिस्तान-ईरान) संभाग देख रहे थे.