September 17, 2024
  • होम
  • लाओस में 'साइबर स्कैम' केंद्रों में फंसे 47 भारतीयों को सफलतापूर्वक बचाया गया

लाओस में 'साइबर स्कैम' केंद्रों में फंसे 47 भारतीयों को सफलतापूर्वक बचाया गया

  • WRITTEN BY: Manisha Shukla
  • LAST UPDATED : August 31, 2024, 10:44 pm IST

नई दिल्ली : लाओस में ‘साइबर स्कैम’ केंद्रों में फंसे कम से कम 47 भारतीयों को देश के बोकेओ प्रांत से बचाया गया है। दक्षिण पूर्व एशियाई देश में भारतीय दूतावास ने शनिवार को यह जानकारी दी है। हाल ही में एक ऑपरेशन में, लाओस में भारतीय दूतावास ने विशेष आर्थिक क्षेत्र में साइबर धोखाधड़ी गतिविधियों से 47 भारतीय युवकों को सफलतापूर्वक बचाया।

 

लाओस में फर्जी नौकरी की पेशकश के बारे में भारतीय नागरिकों को सचेत कर रहे हैं। इसके साथ ही वे उनसे धोखाधड़ी से बचने के लिए हर एहतियात बरतने को कहा हालांकि, भारतीय मिशन ने अब तक लाओस से 635 भारतीयों को बचाया है। इसके साथ ही उनकी सुरक्षित भारत वापसी सुनिश्चित की गई है।

जानिए क्या है मामला?

लाओस में भारतीय दूतावास ने एक बयान जारी कर कहा कि नए मामले में दूतावास ने बोकेओ प्रांत में गोल्डन ट्राइंगल स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन में साइबर स्कैम केंद्रों में फंसे 47 भारतीयों को बचाया। भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि “गोल्डन ट्राइंगल एसईजेड में अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई के बाद लाओस के अधिकारियों ने उनमें से 29 को दूतावास को सौंप दिया था, जबकि अन्य 18 ने संकट में होने के बारे में दूतावास से संपर्क किया था।”

यह भी पढ़ें :-

वजन घटाने वाले इंजेक्शन को भारत में मिली मंजूरी, जानिए लेने के फायदे-नुकसान

 

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन